छत्तीसगढ़ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने अनुसूचित जाति (एससी) से संबंधित छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (पीएमएस-एससी) के लिए 59 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने को मंजूरी देने की सराहना की है। ये अनुसूचित जाति छात्रों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम है। इस योजना से 4 करोड़ अनुसूचित जाति छात्रों को फायदा होगा।
उनके द्वारा बताया गया है कि इस योजना की शुरुआत 2021-22 से होगी। योजना से गरीब परिवारों से संबंधित 1.36 करोड़ छात्र लाभान्वित होंगे। ये वे छात्र हैं जो कक्षा 10 से आगे की शिक्षा प्राप्त नहीं करते हैं।
इस ऑनलाइन योजना को मजबूत साइबर सिक्योरिटी उपायों के साथ एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चलाया जाएगा जो पारदर्शिता, जवाबदेही, एफिशिएंसी और सहायता सुनिश्चित करेगा। इस योजना में राज्य ऑनलाइन पोर्टल पर छात्रों की पात्रता, जाति स्टेटस, आधार आइडेंटिफिकेशन और बैंक अकाउंट डिटेल का सत्यापन करेगी इसके पश्चात केंद्र सरकार द्वारा हितग्राही छात्र-छात्राओं के खाते में सीधा पैसा आएगा |
केंद्र सरकार अपना हिस्सा डीबीटी (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) मोड पर सीधे छात्रों के बैंक खातों में एक तय समय पर भेजेगी। राज्य सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल पर छात्र की पात्रता, जाति स्टेटस, आधार आइडेंटिफिकेशन और बैंक खाते की डिटेल वेरिफाई करेगी।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष नवीन मार्कंडेय एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों ने माननीय नरेंद्र मोदी जी की इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब छात्रों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा और इससे किसी भी प्रकार की घपलेबाजी से मुक्ति मिलेगी |