आड़ावाल में हुआ स्वाभिमान परियोजना के तहत महिला एवं किशोरियो की स्वतंत्र हकदारी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, जनपद सदस्य ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ, बस्तर को कुपोषण मुक्त का लिया संकल्प

0
404

बस्तर:-

बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आड़ावाल में शामिल हुये करमरी चोकर मुंडापाल भाटपाल भोंड सलेमेटा से इस शिविर का लाभ लेने राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान हेतू किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मोचो मानगुन यानी स्वाभिमान परियोजना बिहान और यूनिसेफ के माध्यम से जनपद पंचायत बस्तर के द्वारा महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य और पोषण को कैसे बेहतर बना सकें। इसको लेकर किशोरी बालिकाओं

,पोषक मातावो को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जनपद सदस्य श्रीमती शक्ति बघेल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हम किस तरह कुपोषण को दूर कर सकते उसके लिये दो तरीके से कार्य करते हैं।पहला कार्य जितने भी सरकारी कार्य विभागीय सेवा हैं ,जैसे कि महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कृषि और उद्यानिकी विभाग विभाग सामूहिक जन वितरण प्रणाली शिक्षा विभाग सभी विभागों से जो भी सेवाएं मिल रही है, इन सेवाओं में किसी भी प्रकार की कमी है ,उसे सभी विभाग के सहयोग से हम किस प्रकार दूर कर सकते हैं। इसको लेकर महिलाओं और किशोरियों की व्यवहार गत जितने भी गलत धारणाएं हैं। उसको भी बदलाव बदलने की आवश्यकता है।

जैसे कि खाने में किस प्रकार का खाना गर्भवती महिला नहीं खा सकते हैं या 2 साल तक के बच्चे की मां नहीं खा सकती हैं,इन्हें हम क्या क्या पोषक तत्व उक्त गर्भवती मातावो एवं पोषक मातावो को हम खिलाए तो बच्चे स्वस्थ्य रहेंगे। कार्यक्रम में बस्तर जिले को कुपोषण रहित करने का संकल्प लिया गया। शिविर प्रभारी सुश्री भारती ने कहा कि हम सभी गलतफहमी के शिकार हो जाते हैं, किशोरी बालिकाओं में माहवारी के दौरान हम किस तरह साफ सफाई का

ख्याल रखे यह हमारे लिए क्यो आवश्यक है इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर विकास यादव ने जानकारी दी। कार्यक्रम में पी एच ई विभाग के द्वारा स्वच्छ जल पानी पीने की सुविधा पोषण बाड़ी बनाने पर जोर दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का हम किस तरह लाभ लेकर इन परेशानियों से दूर हो सकते हैं इसकी जानकारी पर्यवेक्षिका श्रीमती सुधा श्रीवास्तव ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारी साल में दो बार महिलाओं और किशोरियों के लिए स्वतंत्र हकदारी शिविर किया जाता है। इसलिए किया जाता है उसी गांव में जो गांव ज्यादातर इन सारी सेवाओं से दूर वंचित होते हैं। इस हकदारी शिविर में सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहते हैं। अपनी अपनी कार्य और सेवाओं को प्रदर्शित करते हैं और हमारे उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को भी उपलब्ध करवाते हैं। कार्यक्रम को खण्ड़ शिक्षा अधिकारी आर यल ठाकुर,बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया।

शिविर में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

आयोजित शिविर में किशोरी बालिका सहित पोषक मातावो के स्वास्थ्य का भी विभाग के द्वारा परीक्षण कर उपचार किया गया। कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए गए।
इस अवसर पर बीईओ आर एल ठाकुर,राजेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ विकास यादव, शैलेन्द्र तिवारी, भोला राम मरकाम,हेमराज बघेल,श्रीमती सुधा श्रीवास्तव, श्रीमती राबिया कुरैशी, श्रीमती प्रीइंका झा, कु सुकांति पैकरा, श्रीमती शोभा निषाद सहित बड़ी संख्या में दर्जन भर से अधिक पंचायतों के किशोरी बालिका माताएं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उवस्थित थे।