- आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा व्यावसायिक परिसर
जगदलपुर महापौर संजय पाण्डे आज सुबह एमआईसी सदस्यों व निगम आयुक्त के साथ निरीक्षण पर निकल पड़े। लालबाग एसएलआरएम सेंटर, पुराना बस स्टैंड स्थित दीनदयाल व्यावसायिक परिसर सहित अनेक स्थानों पर निगम का अमला पहुंचा। व्यवसायिक परिसर को अब आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जाएगा।
व्यापारियों को व्यावसायिक परिसर के अंदर व्यापार के अवसर मिलेंगे। महापौर के निर्देश के बाद परिसर के बेसमेंट में सफाई कार्य कर लिया गया है। चमगादड़ के बदबू से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में सफाई के बाद ब्लीचिंग पावडर डाला गया है। अब यहां दुकानें लगेंगी और लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
ज्ञात हो कि नगर निगम में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान वर्षों से बंद पड़े व्यावसायिक परिसर को संवारने का बीड़ा महापौर ने संजय पाण्डेय ने उठाया है। इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार कर काम करना शुरू कर दिया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्यावसायिक परिसर में सफाई कार्य किया जा रहा है। सुविधाओं के साथ अब इसे संवारने की कवायद शुरू कर दी गई है। बेसमेंट में वर्षो से बंद पड़े कामों को नए सिरे से किया जा रहा है। यहां चमगादड़ एक बड़ी समस्या थी, जिन्हे भगाने का काम पूरा हो चुका है। चारों ओर बदबू से बचने के लिए ब्लीचिंग पावडर डाला गया है। कुछ दिनों में बेसमेंट को पार्किंग के लिए तैयार कर लिया जाएगा। करोडो की लागत से बने व्यवसायिक परिसर के दिन अब फिरने लगे हैं। दुरुपयोग होने की बजाय अब इसका सदुपयोग होगा। परिसर के अंदर की दुकान बिक चुकी है लेकिन पर्याप्त सुविधा न होने के कारण व्यापारी यहां दुकान संचालित करने से बच रहे थे। परिसर का जीर्णोद्धार होने से अब यह कयास लगाया जा रहा है कि तेज गति से व्यवसाय के अवसर बढ़ेंगे।
महापौर संजय पाण्डे ने कहा है निगम ने वर्षों बाद साफ सफाई की सुध ली है। लंबे समय से यह बंद पड़ा था। हमने बनाया है हम ही सवारेंगे की तर्ज पर काम शुरू कर दिया गया है।
असामाजिक तत्वों ने यहां अपना डेरा जमाया था, जो कि अब नही होगा। देखरेख के अभाव में यहां गंदगी पसरी थी, चमगादड़ों का जमावड़ा था। हमारी पहल पर निगम प्रशासन ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। जल्द ही यहां विभिन्न प्रकार की दुकानें सजेंगी व लोगों को इसका लाभ मिलेगा। संजय पाण्डे ने परिसर एवं आसपास के रहवासियों से निवेदन किया है कि वह अपने वाहन परिसर के अंदर ग्राउंड पार्किंग में रखें। इस संबंध में उन्होने यातायात विभाग से भी सहयोग मांगा है। अंडर ग्राउंड पार्किंग स्थल पर यदि कोई अस्थाई सेल लगाना चाहे तो निगम उनके आवेदन पर प्रमुखता से विचार करेगा। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के स्पीकर खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, शशिनाथ पाठक, पंकज आचार्य, नगर निगम के आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा सहित नगर निगम के स्टाफ मौजूद रहे।