- शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने सुशासन तिहार कारगर
जगदलपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की परिकल्पना को साकार करने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने, शासन- प्रशासन का जनता के बीच संवाद स्थापित करने समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
नगर पालिका बीजापुर के वार्ड क्रमांक 5, 6 एवं 7 के वार्डवासियों एवं जनसाधारण की समस्याओं के समाधान एवं समाधान पेटी में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु सुशासन तिहार के तीसरे चरण में जैतालूर मार्ग पर स्थित हल्बा समाज भवन परिसर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। प्रभारी मंत्री की आकस्मिक उपस्थिति से जनसाधारण में उत्साह देखने को मिला। मंत्री केदार कश्यप द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुसार जन साधारण की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने उनकी मांगों को पूरा करने के लिए विगत दो माह से सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को निराकृत करते हुए आवेदकों को अवगत भी कराया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। बीजापुर प्रवास के दौरान जिले के विकास को नई दिशा देने बीजापुर में शांति, सौहार्द्र और अहिंसा की स्थापना के साथ जिले के सर्वांगीण विकास हेतु गहन समीक्षा करते हुऐ जिले के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बीजापुर जिला का गठन एवं उनके निरंतर विकास के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बीजापुर को जिले का स्वरूप प्रदान किया। पहले आतंक और भय का वातावरण होता था लेकिन अब निरंतर विकास शासकीय योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन अधोसंरचना सड़क, पुल, पुलिया, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसी नागरिक सुविधाओं के विस्तार से बीजापुर जिले का स्वरूप लगातार बदल रहा है। सकारात्मक बदलाव, का यह सिलसिला जारी रहेगा। मंत्री कश्यप ने हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाते हुए कहा जिसमें राजस्व विभाग अर्न्तगत जन्म के तुरंत बाद जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करते हुऐ बताया कि पहले जाति प्रमाण पत्र के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। अब आसानी से घर पर पहुंचा कर दिया जा रहा है। इसी तरह रसोई गैस कनेक्शन हर किसी को नहीं मिल पाता था प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रत्येक घरों में रसोई गैस मिल रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के बारे में बताते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि गंभीर बीमारी के ईलाज के लिए लोगों को घर, जमीन, जायदाद बेचने पड़ जाते थे अब 5 लाख रूपए तक निःशुल्क एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सरकार द्वारा दी जा रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं का समुचित लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुसार सरकारी तंत्र की पहुंच अंतिम छोर तक हो और अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचे, इसके श्री कश्यप ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को मंच के माध्यम से लाभान्वित किया गया। शिविर के माध्यम से प्राप्त 87 आवेदनों में से 75 आवेदनों के निराकरण एवं शेष 12 आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। वहीं शिकायत के प्राप्त 3 आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष गीता सोम पुजारी ने उपस्थित जनसमुदाय को शासन की योजनाओं का समुचित लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर कलेक्टर संबित मिश्रा, डीएफओ रामाकृष्णा वाय, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।