- नारायणपुर पुलिस लाईन में शहीद संजय लकड़ा को दी गई सलामी
जगदलपुर बस्तर संभाग में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत नक्सली मूवमेंट की सूचना पर 26 फरवरी को ओरछा थाना क्षेत्र के जंगलों में सर्च ऑपरेशन पर निकली जिला पुलिस बल एवं डीआरजी एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया। शहीद 16वीं बटालियन का प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा है। आईईडी ब्लास्ट में संजय लकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इलाज के दौरान उन्होंने वीरतगति को प्राप्त किया। शहीद संजय लकड़ा के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन नारायणपुर में सम्मान पूर्वक सलामी दी गयई। इस दौरान नारायणपुर जिला पुलिस, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और डीआरजी के वरिष्ठ अधिकारी, जवान एवं सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे अफसरों ने शहीद संजय लकड़ा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें सैल्यूट किया। पूरी पुलिस लाईन शहीद संजय लकड़ा अमर रहे के घोष से गूंज उठा। सलामी देने के बाद संजय लकड़ा के पार्थिव देह को जशपुर जिला स्थित गृहग्राम के लिए रवाना किया गया। शहीद जवान संजय लकड़ा जिला जशपुर के निवासी थे। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए थे। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान से नक्सली बौखला गए हैं और आएदिन आम नागरिकों तथा सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं।