बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर जी ने बेलपुटी, पाथरियागुड़ा में भैरमगुड़ी का उद्धघाटन किया

0
79

बस्तर विधायक जी ने माता भैरम की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की नवनिर्मित भवन बनने की उपरांत मंदिर प्रांगण के सदस्यों को बधाई दी |

बस्तर विधायक जी ने कहा की हमारे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के गिरोला आगमन के दौरान मैंने उनसे विनम्र करते हुए मंदिरो के जीर्णोद्धार के विषय में अवगत कराया था जिसको संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री जी कड़ी प्रयास से आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न मंदिरो का जीर्णोद्धार हो रहा है कार्यक्रम के दौरान पुजारी, गायता, पटेल, मोहरिया, बजन्या, सदस्यों को राशि दिलाने की घोषणा की आज छत्तीसगढ़ ही एक ऐसे राज्य जो की सभी वर्गों को लेकर चल रही है एवं उनको विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर रहे है |

बस्तर विधायक ने कहा की वर्तमान सरकार ने बहुत से योजनाओं के माध्यम से लोगों को राहत पहुंचा रही है कृषि के क्षेत्र में प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2500 से 2600 को किया गया है शिक्षा के क्षेत्र में स्वामीआत्मानंद स्कूल के माध्यम से प्रत्येक वर्गों के बच्चों को उंच स्तर की शिक्षा देने की कार्य कर रहे है कोरोनावायरस के दौरान लोगों तक पहुंच कर उनको राशन उपलब्ध कराना एवं अन्य सामग्री की पहुंचाने का काम किया |

जिसमें मौजूद रहे जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु,ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम नाइक, महामंत्री अर्जुन पांडे, सोशल मिडिया प्रतिनिधि राजेश कुमार,सरपंच मालती भारती, मनीराम हर्षनाथ जोशी, दया राम, मनबोध, फरशु राम, घनश्याम, अर्जुन निषाद राजमन भारती, अस्तु राम, कपीलाश, दया राम, रुपधर, सोनसाय, महादेव, मुन्नी निषाद, दलचंद्र, एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे |