उल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा

0
154

डौंडी – विवेकानंद हाई स्कूल डौंडी में गुरुपूर्णिमा गुरु शिष्य के बंधन पर महत्व विशेषक प्रकाश डालकर मनाई गई, सर्वप्रथम जगतजननी माँ शारदा की छायाचित्र पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा दंडवत प्रणाम कर विधिवत पूजा अर्चना कर शाला गुरु जनों से भी आशीष ली गई l इस दौरान संस्था प्रमुख एसआर यादव तथा वरिष्ठ शिक्षक दावरे सर द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्व की सम्पूर्ण जानकारी समस्त शाला विद्यार्थियों को दी गई l

कहा कि आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन महाभारत के रचयिता महर्षि वेद व्यास जी का जन्म हुआ था, उन्हीं की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है l गुरू – शिष्य परंपरा को श्रेष्ठ बनाने के लिए सनातन धर्म के आधार पर अपने गुरुजनों को सादर नमन करते हुए उनसे आशीर्वाद लेते हैं ताकि अपने जीवन के लक्ष्य को भेदकर सफलता प्राप्त किया जा सकता है l सभी विद्यार्थी अपने मे यह बात रखे कि जीवन की प्रथम गुरू माता – पिता, दूसरा गुरू ज्ञान शिक्षा प्रदान करने वाला और तीसरा गुरू परिस्थिति जिनसे हम अपने जीवन का पाठ जाने – अनजाने में सीखते हैं l

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

इस गुरू पूर्णिमा के अवसर पर डौंडी नगर के प्रेम मेडिकल संचालक महेंद्र साहू व उनकी धर्म पत्नी प्रेमलता साहू ने विवेकानंद विद्यालय पर सेनेटरी पेड का निःशुल्क वितरण कर स्वच्छता बनाये जा रखने के उद्देश्य से बालिकाओं को उसके संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई l इस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख एस. आर. यादव, शिक्षक एच. के. लेनपांडे, श्याम सिंह दावरे, नेमीचंद, भूपेंद्र, गौरव, बिन्नी ठाकुर, चित्ररेखा, हेमलता, एकता, ममता ठाकुर ममता भूआर्य,भुवनेश्वरी, संगीता, पूर्णिमा, निगम सहित शाला के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l