बस्तर साँसद दीपक बैज पूरनतरई क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

0
79
  • विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरुष्कार देकर किया पुरुष्कृत
  • खेल जीवन का अभिन्न अंग,इससे व्यक्ति उच्च स्तर की क्षमता के साथ सक्षम बनता है-बैज

आज बस्तर साँसद दीपक बैज दंतेवाड़ा जिले के पूरनतरई बारसूर में दबंग टाइगर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में बतौर अतिथि शामिल हुए तत्पश्चात साँसद बैज का दबंग टाइगर स्पोर्ट्स क्लब के आयोजनकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 22 टीमो ने भाग लिया आज का अंतिम मैच बालपेट एलेवन और रोंजे एलेवन के मध्य खेला गया जिसमें बालपेट एलेवन ने शानदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम किया इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए साँसद बैज ने कहा,आज खेल जीवन का अभिन्न अंग है

इससे व्यक्ति उच्च स्तर की क्षमता के साथ सक्षम बनता है खेल हम सभी के प्रतिदिन जीवन के लिए लाभदायक है क्योंकि ये हमें स्वस्थ्य वातावरण में सामान्य शारीरिक गतिविधियों में शामिल करता है। खेल का वातावरण खिलाड़ियों के लिए बहुत ही प्रतियोगी और चुनौतिपूर्ण होता है,खेल खेलना हमें पूरे जीवनभर बहुत से तरीकों से मदद करता है।आज खेल रोजगार का भी शशक्त माध्यम है हमारे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ में लगातार खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे हैं इस लिए उन्होंने युवा मितान का भी गठन किया है। खिलाड़ी खेल का बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढे मेरी शुभकामनाएं है.. साथ ही मैं इस सफल आयोजन हेतु आयोजनकर्ताओ के समस्त सदस्यों को बधाई देता हूँ इस दौरान सरपंच श्रीमती संगीता मंडावी,सांसद प्रतिनिधि व युवा मितान बस्तर जिला संयोजक सुशील मौर्य, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण राणा,राकेश मंडावी, उप सरपंच रामसिह कश्यप,पुजारी रूपराम कश्यप, पंच शिवराम कश्यप, डोंडाराम कश्यप, गणेश दुर्गा,विष्णु कश्यप,लिंगोराम तामो, मुन्नाराम, जितेंद्र वट्टी, मुन्नाराम वेको,चंपा मंडावी, झूली मंडावी, शिवराम मंडावी, कुन्ना मंडावी, विमल सलाम, दिनेश ठाकुर सहित ग्रामीणजन माता बहने एवम कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।