योग है निरोगी रहने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम: विधायक रेखचंद जैन

0
53
  • संसदीय सचिव ने योग आयोग सदस्य, अतिथियों व अधिकारियों संग किया योग
  • अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ स्टेडियम में मुख्य आयोजन

जगदलपुर अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर बस्तर जिले में मुख्य आयोजन इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में बुधवार सुबह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य राजेश नारा थे। प्रारंभ में विभिन्न मुद्राओं व आसनों के साथ सैकड़ों लोगों ने योग किया। इसमें सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट जनों ने संबोधन दिया।

संसदीय सचिव तथा जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने संबोधन देते कहा कि वर्तमान काल में योग की महत्ता अत्यधिक बढ़ गई है। क्योंकि लोगों का जीवन जीने के तरीके में पहले की तुलना में बदलाव आ गया है। पिछले कुछ सालों में समाज में योग को लेकर उत्साह व ग्राह्यता बढ़ी है। श्री जैन ने कहा कि योग ही निरोग रहने का बेहतर माध्यम है। कार्यक्रम के दौरान योग आयोग सदस्य व मुख्य अतिथि राजेश नारा, इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा, कलेक्टर विजय दयाराम के, एसपी बीएन मीणा, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, समाज कल्याण विभाग की उप संचालक वैशाली मरडवार समेत अन्य जन प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी- कर्मचारी, स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे।