शासन की शह पर जंगलों की अवैध कटाई और कब्जे :रामाश्रय

0
75
  • भाजपा ने दी डीएफओ कार्यालय के घेराव की सख्त चेतावनी

जगदलपुर वन विभाग के जगदलपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले बड़े मुरमा, सुरंदवाड़ा, बिरनपाल, कवाली कला व नानगुर ग्राम पंचायतों में भूमाफियाओं द्वारा शासन की शह पर एवं प्रशासनिक लापरवाही व मिलीभगत से बड़े पैमाने पर जंगलों को काटकर जेसीबी व ट्रेक्टरों के जरिए इमारती लकडियों की तस्करी की जा रही है साथ ही जंगलों की जमीन पर अवैध कब्जा बाहरी लोगों द्वारा किया जा रहा है। इससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। इस समस्या से ग्रसित ग्रामीणों द्वारा बुलाए जाने पर भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह अपने पार्टी के सहयोगियों के साथ ग्राम बड़े मुरमा पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी व्यथा को सुना। पश्चात तत्काल जगदलपुर रेंज के रेंजर देवेंद्र वर्मा को आक्रोशित ग्रामीणों के बीच बुलाया गया। उनसे चर्चा कर डीएफओ के नाम का एक ज्ञापन सौपा गया। भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने ज्ञापन सौपते हुए उपस्थित रेंजर देवेंद्र वर्मा से कहा कि 15 दिवस के अंदर उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। समय रहते कार्रवाई न होने पर डीएफओ कार्यालय का घेराव भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान भाजपा नानगुर मंडल अध्यक्ष सतीश सेठिया, सरपंच बड़े मुरमा मनधर मौर्य, महामंत्री नीलाम्बर सेठिया, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश सेठिया, पूर्व सरपंच दीनबंधु नाग, हेमकांत सेठिया, जितेंद्र, जयराम, मिटकू, लछमन, जगन्नाथ, फूलसिंह, जलन, सुधर, बट्टू, रामधर, तरुण सेठिया, कमलू, जितस, निलधर, रुदु, घेनुराम, सुदेश,नेहरू, गुड्डू, महेंद्र, रामधर,अर्जुन, जयराम, सुभाष, झुमकलाल सेठिया, सुकलाल, सोमारू, कुरसोराम, मेहतर, शंकर, कमलोचन, सोनसिग, जितेंद्र, जुगल, चैतमन, चैतन, नेहरू समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

रेंजर वर्मा पर हैं संगीन आरोप

जिस रेंजर देवेंद्र वर्मा के कार्यक्षेत्र के जंगलों में पेड़ों की अवैध कटाई एवं तस्करी हो रही है तथा जंगलों की जमीन पर अवैध कब्जे हो रहे हैं, वह ऐसे मामलों के लिए काफी बदनाम हैं। वर्मा जगदलपुर रेंज में वर्षों से पदस्थ हैं और जंगलों की अवैध कटाई लकड़ियों की तस्करी को खुलकर संरक्षण दे रहे हैं। जंगलों की जमीन पर अवैध कब्जों को भी वे खुला प्रश्रय दे रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीण उनके खिलाफ कई बार आवाज उठा चुके हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों और भाजपा नेताओं का कहना है रेंजर देवेंद्र वर्मा को हटाए बिना जंगलों की सुरक्षा संभव नहीं है, इसलिए उन्हें रेंज से तत्काल हटाया जाना चाहिए।