खेल जगत में संस्कार द गुरुकुल के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

0
62

संस्कार द गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल चिडई पदर बस्तर के विद्यार्थियों ने राज्यस्तरीय योग मुंडो (मार्शल आर्ट )प्रतियोगिता में भाग लिया। 29 विद्यार्थियों की टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें 26 विद्यार्थियों ने मेडल जीतकर संस्कार द गुरुकुल स्कूल और बस्तर संभाग का नाम रोशन किया ।गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्रों में स्वास्तिक कोरम, श्रवण सेठिया ,आलिया मतलब, चांदनी साहू, दिशा बगेल, घोषिता टांग ,निकिता सेठी ,पी सूर्या राव। सिल्वर पदक जीतने वाले छात्र वैभव सिंह ठाकुर ,भोजराज बघेल ,साहिल बघेल ,प्रसिद्धि ध्रुव, शुभम कश्यप, हर्षिता दोहरे। कांस्य पदक जीतने वाले छात्रों में नैतिक गुप्ता, शिवम सौरी, शुभम सेठिया ,वीर चौहान ,सिद्धार्थ साना, अभिज्ञान नायडू, पुष्कर भास्कर ,ऐश्वर्या नायडू, नव्या मंडावी ,अन्नू मेहता, नेलस्सी मूडियम, आदित्य सिंह, तमन्ना बघेल है । मार्शल आर्ट कोच के अध्यापक यतीश राव के परिश्रम का ही परिणाम है कि छात्रों ने यह सफलता प्राप्त की। प्राचार्य अभिषेक नायडू ने छात्र छात्रों के इस सफलता पर यतीश राव और विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। इसी तरह रोलबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भाटागांव रायपुर में आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में संस्कार द गुरुकुल के 5 छात्र सिद्धार्थ साना, जतिन नेगी, पुष्कर भास्कर तुषार प्रधान ,रोहन मढ़कामी ने भाग लिया। जिसमें से 3 छात्रों ने इस खेल में भी मेडल प्राप्त किए रोलर स्केटिंग के कोच आशीष के मेहनत का परिणाम रहा कि विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। एनसीसी द्वारा आयोजित कैम्प मे भी संस्कार द गुरुकुल के 8 विद्यार्थियों ने केंद्र में भाग लिया, जिसमें एक ने मेडल और अन्य ने सर्टिफिकेट प्राप्त किये। खेल जगत की इस उपलब्धि के लिए संस्कार द परिवार के चेयरमैन रतनलाल जैन और विद्यालय प्रबंधक अमित कुमार जैन ने छात्रों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । प्राचार्य अभिषेक नायडू ने भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में और अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामना दी है।