कूड़े के ढेर में स्वच्छ भारत मिशन, नगर निगम को स्वच्छता में प्रदेश में अव्वल

0
167

जगदलपुर
ये गंदगी की तस्वीर संजय बाजार की है। बाजार पहुंचे आम लोगो ने बताया कि पिछले कई दिनों से यंहा सफाई नही हुई है। सब्जी बेचने वाले से लेकर खरीदने वाले सब इस कचरे से उठती बदबू से परेशान है। लेकिन निगम के कुछ वसूली कर्मचारी इनके बीच वसूली में मस्त है। कुछ दिन पहले नगर निगम को स्वच्छता में पूरे प्रदेश में अव्वल बताया गया था। लेकिन शहर के इस महत्वपूर्ण बाजार की हालत देख कर आप निगम के हालात का पता लगा सकते है। लेकिन इन सब के बीच पूरे शहर में सफाई अभियान में निगम की सफलता का ढिंढोरा पीटना जारी है।