दल्ली राजहरा मुख्य मार्ग में कल रात फिर देखने को मिला तेज रफ्तार का कहर

0
1865

घर पर भी सुरक्षित नहीं है दल्ली राजहरा मुख्य सड़क में निवासरत नागरिकों के घर एवं वाहन कल रात्रि 11:20 में ऐसी ही घटना घटी मुख्य मार्ग स्थित शर्मा साइकिल स्टोर के सामने सैड में रखी कार सीजी 07 बी आर6349 में तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 08 एएफ 0297 नं. जा घुसी ट्रक ने कार के परखच्चे उड़ा दिए गनीमत यह रही कि दूसरी ओर बिजली के पोल जो कि लोहे का था की वजह से बड़ी दुर्घटना नहीं घटी नहीं तो कार के साथ घर की दीवार को तोड़ते हुए घुस जाती है ट्रक एवं बिजली पोल के बीच कार पूरी तरह पिचक गई दुर्घटना का कारण ड्राइवर के नशे में होना बताया जा रहा है घर के मालिक ने बताया कि 10 मिनट पहले वह कार के पास खड़े होकर बात कर रहे थे किस्मत अच्छी थी कि वह घटना से 5 मिनट पूर्व ही घर के अंदर प्रवेश कर गए थे ट्रक कच्चे की बताई जा रही है

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

दल्ली राजहरा की मुख्य सड़कों पर आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं घट रही है इसके पूर्व में भी पुराना बाजार चौक में मद्धेशिया निवास के सामने खड़ी कार को भी चूर चूर कर दिया था एक अन्य घटना में मानपुर चौक में दो बड़ी दुर्घटना घट चुकी है इस तरह की घटनाओं से आम आदमी के मन में दहशत का वातावरण निर्मित हो रहा है तेज रफ्तार ट्रकों का कहर उस पर रैली एवं धार्मिक आयोजनों पर मुख्य मार्ग के रूट को डाइवर्ट कर टाउनशिप की ओर मोड़ दिया जाता है जिससे टाउनशिप के अंदर से होकर ट्रकों की आवाजाही होती है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है बढ़ती ट्रको की संख्या ट्रैफिक व्यवस्था की कमी के कारण टाउनशिप के अंदर से भारी वाहनों के प्रवेश को रोक लगाने की मांग लंबे समय से की जा रही है

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

किंतु प्रशासन की लापरवाही सुस्त रवैया के कारण आज पर्यंत तक सम्भव नही हो सका हैं बाईपास रोड का ना बन सकना उदासीन जनप्रतिनिधियों एवं लचर व्यवस्था की पोल खोलते हैं कई बार बाईपास रोड की घोषणा के बाद भी वह केवल कागजी घोषणा तक ही रह गई है यथार्थ में बाईपास रोड निर्माण के विषय में कुछ समय पूर्व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी से संज्ञान लेने पर यह पता चला था कि बाईपास रोड निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ तो की गई है किंतु मार्ग मैं 15 किलोमीटर वन परिक्षेत्र होने के कारण पूरी प्रक्रिया ठंडे बस्ते में है इस पर शासन प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों का ढुलमुल रवैया आम नागरिकों के लिए दहशत एवं भय का कारण बना हुआ है जल्दी कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया तो वह दिन दूर नहीं कि कोई बड़ी दुर्घटना घट जाए

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2022-03-25-at-12.22.17-PM-1024x1024.jpeg