घर पर भी सुरक्षित नहीं है दल्ली राजहरा मुख्य सड़क में निवासरत नागरिकों के घर एवं वाहन कल रात्रि 11:20 में ऐसी ही घटना घटी मुख्य मार्ग स्थित शर्मा साइकिल स्टोर के सामने सैड में रखी कार सीजी 07 बी आर6349 में तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 08 एएफ 0297 नं. जा घुसी ट्रक ने कार के परखच्चे उड़ा दिए गनीमत यह रही कि दूसरी ओर बिजली के पोल जो कि लोहे का था की वजह से बड़ी दुर्घटना नहीं घटी नहीं तो कार के साथ घर की दीवार को तोड़ते हुए घुस जाती है ट्रक एवं बिजली पोल के बीच कार पूरी तरह पिचक गई दुर्घटना का कारण ड्राइवर के नशे में होना बताया जा रहा है घर के मालिक ने बताया कि 10 मिनट पहले वह कार के पास खड़े होकर बात कर रहे थे किस्मत अच्छी थी कि वह घटना से 5 मिनट पूर्व ही घर के अंदर प्रवेश कर गए थे ट्रक कच्चे की बताई जा रही है
दल्ली राजहरा की मुख्य सड़कों पर आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं घट रही है इसके पूर्व में भी पुराना बाजार चौक में मद्धेशिया निवास के सामने खड़ी कार को भी चूर चूर कर दिया था एक अन्य घटना में मानपुर चौक में दो बड़ी दुर्घटना घट चुकी है इस तरह की घटनाओं से आम आदमी के मन में दहशत का वातावरण निर्मित हो रहा है तेज रफ्तार ट्रकों का कहर उस पर रैली एवं धार्मिक आयोजनों पर मुख्य मार्ग के रूट को डाइवर्ट कर टाउनशिप की ओर मोड़ दिया जाता है जिससे टाउनशिप के अंदर से होकर ट्रकों की आवाजाही होती है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है बढ़ती ट्रको की संख्या ट्रैफिक व्यवस्था की कमी के कारण टाउनशिप के अंदर से भारी वाहनों के प्रवेश को रोक लगाने की मांग लंबे समय से की जा रही है
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
किंतु प्रशासन की लापरवाही सुस्त रवैया के कारण आज पर्यंत तक सम्भव नही हो सका हैं बाईपास रोड का ना बन सकना उदासीन जनप्रतिनिधियों एवं लचर व्यवस्था की पोल खोलते हैं कई बार बाईपास रोड की घोषणा के बाद भी वह केवल कागजी घोषणा तक ही रह गई है यथार्थ में बाईपास रोड निर्माण के विषय में कुछ समय पूर्व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी से संज्ञान लेने पर यह पता चला था कि बाईपास रोड निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ तो की गई है किंतु मार्ग मैं 15 किलोमीटर वन परिक्षेत्र होने के कारण पूरी प्रक्रिया ठंडे बस्ते में है इस पर शासन प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों का ढुलमुल रवैया आम नागरिकों के लिए दहशत एवं भय का कारण बना हुआ है जल्दी कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया तो वह दिन दूर नहीं कि कोई बड़ी दुर्घटना घट जाए