कुसुमकसा में भगवान महावीर जंयती धूम धाम से मनाया

0
176

कुसुमकसा-भगवान  महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याणक उत्सव के पावन पर्व पर  जैन श्री संघ कुसुमकसा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत अंतिम दिवस 14 अप्रेल को  सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई तद्पश्चात सुबह 9 बजे स्थानीय जैन मंदिर में  भगवान की पूजा अर्चना कर भव्य शोभायात्रा निकालकर भगवान महावीर के जियो और जीने  दो जैसे संदेशों का गुणगान व जयकारों के साथ  जैन श्री संघ के महिला ,पुरुष व बच्चों ने नगर का भर्मण किया ,शोभा यात्रा बस स्टैंड चौक ,दुर्गा मंदिर चौक,आजाद चौक ,आदर्श चौक बैगा पारा चौक, दीप चौक ,गैरेजपारा होते हुए जैन मंदिर में समाप्त हुआ तद्पश्चात मंदिर में नवकार मन्त्र का जाप किया गया दोपहर को गौतम प्रसादी किया गया ,दोपहर को जैन श्री संघ के सदस्यों ने गौशाला जाकर गायों को गुड़ रोटी खिलायी

तथा बस स्टैंड चौक पर जैन श्रीसंघ द्वारा महावीर जयंती के अवसर पर हलवा व शरबत का वितरण किया शाम को जैन भवन में भक्ति का कार्यक्रम हुआ जहाँ डाली बाफना व आयुषी बाफना ने अपने सुरों से कार्यक्रम में शमा बांध दिए व पूरा समाज भक्ति के रस में डूब गए  तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस स्थानीय जैन भवन में आई पी एल के तर्ज पर धर्म की चर्चा व धर्म ज्ञान प्रश्नोत्तरी के लिए छः टीमो का चुनाव किया गया प्रत्येक टीम में तीन सदस्य थे चयनित टीमो को अलग अलग नाम दिया गया  व प्रत्येक टीमो  का प्रायोजक भी बनाया गया व चिट निकालकर दो  टीमो के मध्य बॉलिंग व बैटिंग का  बॉलिंग प्राप्त प्रश्नों की बॉलिंग व उत्तरों की बैटिंग कराई गई जिसमें एक ओवर में छः प्रश्नों की बॉलिंग थी व बैटिंग करने  वाली टीम के प्रत्येक सवाल पर सही जवाब देने पर दो रन  मिलता था जिसके बाद प्रत्येक टीम से एक एक चिट दिया गया उन चीटों में नो बॉल, व्हाइट बाल,चौका ,छक्का दर्ज था, जिसके आधार पर प्रत्येक टीमो को अंक मिला, उसके बाद प्रत्येक टीम से ऑनलाइन प्रश्न डॉ प्रदीप जैन अध्यक्ष बालोद जिला जैन श्री संघ व  स्वधर्मी संजय छाजेड़ दल्लीराजहरा ने एक एक प्रश्न पूछे जिसका जिस टीम ने सही जवाब दिया उनको रन अर्जित हुआ

जिसके बाद महावीर इलेवन टीम के श्रीमती सुनीता गुणधर, श्रीमती प्रांची गुणधर,  डाली बाफना को 40 रन मिलने पर प्रथम पुरस्कार, सलमति रॉयल्स टीम की श्रीमती कीर्ति कुचेरिया ,श्रीमती मनीषा रायसोनी, आदित्य गुणधर को 38 रन मिलने पर दिव्तीय पुरस्कार व रायल अतिवीर टीम के देवराज रायसोनी, श्रीमती भारती रायसोनी, आदर्श गुणधर को 33 रन मिलने पर तृतीय पुरस्कार से जैन श्री संघ ने सम्मानित किया, कार्यक्रम के दिव्तीय दिवस भगवान महावीर जी के जन्मकल्याणक दिवस का बच्चों के द्वारा आकर्षक नाटक, भक्ति से ओतप्रोत मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम महिलाओं व बच्चों ने प्रस्तुत किये जिसे सामाजिक बंधुओ ने खूब सराहा,  महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में जैन श्री संघ के संयुक्त अध्यक्ष देवराज रायसोनी ,मनीष गुणधर ,प्रकाशचंद कुचेरिया ,प्रेमचंद छाजेड़

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

,कंवरलाल कुचेरिया ,अरुण रायसोनी ,सुरेश गुणधर ,भंवरलाल गुणधर ,भिखमचंद कोटडिया ,अनिल सुथार  ,प्रकाश गुणधर ,किशोर बाफना ,मुकेश गुणधर ,नितिन कोटडिया ,महावीर बाफना ,संतोष कुचेरिया , दिनेश रायसोनी  मोतीलाल कुचेरिया अतिश रायसोनी,जसराज कुचेरिया ,मयंक रायसोनी ,प्रिंस कोटडिया,राहुल गुणधर ,श्रीमती श्यामा बाई कोटडिया , श्रीमती शांतिदेवी कुचेरिया श्रीमती कंवरी बाई रायसोनी श्रीमती गुलाब बाई गुणधर ,श्रीमती दयमंती कुचेरिया , श्रीमती पारस बाई छाजेड़ , श्रीमती सुनीता गुणधर , श्रीमती कीर्ति कुचेरिया ,श्रीमती भारती रायसोनी ,श्रीमती मनीषा रायसोनीकु महक बाफना ,कु मुनमुन रायसोनी सहित समाज के महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन जसराज कुचेरिया व पायल कुचेरिया ने किया

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png