नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना श्री धन्वतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री व क्षेत्र की जनप्रिय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा किया गया l इस अवसर पर योजना पर प्रकाश डालते हुए कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि इस योजना के तहत सरकार ने गरीबों और वंचित वर्ग तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं इसी दिशा में एक और पहल करते हुए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू की जा रही हैl
सरकार ने गरीबों और वंचित वर्गों तक शासन कि इस योजना से दवाइयों पर होने वाले खर्च का बोझ कम हो सकेगा इन दुकानों में देश की ख्याति प्राप्त कंपनियों की जेनेरिक दवाइयों की बिक्री की जाएगी सर्दी, खांसी, बुखार एवं ब्लड प्रेशर जैसे आम बीमारियों की 500 से भी अधिक दवाएं/ एंटीबायोटिक एवं सर्जिकल आइटम भी उपलब्ध रहेंगे l यह सभी सामग्री अधिकतम खुदरा मूल्य एमआरपी में 55% से भी अधिक छूट के साथ उपलब्ध रहेंगे आम नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की रियायत दवा उपलब्ध कराने के लिए यह योजना की शुरुआत की जा रही है।शुभारंभ के अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें