कंपनी कमांडर की हत्या में शामिल स्माल एक्शन टीम के 3 नक्सली गिरफ्तार

0
43
  • छसबल के कंपनी कमांडर तिजऊ राम भूआर्य की 18 फरवरी को हुई थी हत्या

जगदलपुर बस्तर संभाग में पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में लगातार कामयाबी मिल रही है। चार मिलिशिया सदस्यों और दो महिला नक्सल सहोगियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने संभाग के बीजापुर जिले में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के कंपनी कमांडर तिजऊ राम

भूआर्य की हत्या की वारदात में शामिल रहे हैं।

बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के जांगला थाना अंतर्गत छसबल की 4/ई कंपनी के दरभा कैंप में पदस्थ कंपनी कमांडर तिजऊ राम भूआर्य पर सप्ताह भर पहले 18 फरवरी को स्माल एक्शन टीम के नक्सलियों ने हमला कर दिया था। हमले में शामिल रहे 3 नक्सलियों को गिरफ़्तार किया गया है। 24 फरवरी को थाना जांगल की का पुलिस बल, डीआरजी कुटरू यूनिट की टीम, छसबल 4/ई कैंप दरभा और सीआरपीएफ 80 ई बटालियन जांगला की संयुक्त टीम सूचना पर बेंचरम, जैगूर की ओर सर्च पर निकली थी। इसी दौरान टीम ने ग्राम बेंचरम से घटना में शामिल 3 नक्सलियों को दबिश देकर पकड़ा। पकड़े गए नक्सलियों के नाम आयतू कलमू बेंचरम जनताना सरकार अध्यक्ष, रामलू मिच्चा पिंडुमपाल जनताना सरकार अध्यक्ष, सुक्कू कुड़ियम पिंडुमपाल जनताना सरकार उपाध्यक्ष बताए गए हैं। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से तिजऊ राम भूआर्य की हत्या में प्रयुक्त 2 नग छुरी एवं एक कुल्हाड़ी बरामद की गई है। इन नक्सलियों के खिलाफ जांगला थाने में जुर्म पंजीबद्ध करने वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उन्हें बीजापुर के न्यायालय में पेश किया गया।