- हल्बा कचोरा में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया
- मैदान बनाने बजट में भेजा गया प्रस्ताव
जगदलपुर राज्य बनने के बाद अधिकतम समय तक छत्तीसगढ़ में भाजपा का शासन रहा। उनके 15 साल के कार्यकाल में राज्य में मात्र कुछ आईपीएल मैच ही आयोजित किए गए थे। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से न केवल क्रिकेट बल्कि परम्परागत खेलों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। राजीव युवा मितान क्लब के साथी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। परंपरागत खेलों को प्रोत्साहित करने के साथ खेल वातावरण बेहतर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्रिकेट में छत्तीसगढ़ को नई पहचान दिलाई है।
राजधानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट के नक्शे में राज्य का नाम दर्ज कराने की उनकी पहल सार्थक हो गई है। गुरुवार को जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने हल्बा कचोरा में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर यह बात कही। फाइनल मैच की दोनों टीमों शासन कचोरा व तेली मारेंगा को शुभकामना दी। विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने सरपंच की मांग पर कहा कि हल्बा कचोरा के मैदान को बनाने उनके द्वारा बजट में प्रस्ताव भेजा गया है। जैन ने प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार की राशि क्लब को प्रदान की
इस दौरान कांग्रेस महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, सरपंच हल्बा कचोरा प्रकाश कश्यप, लोकनाथ बघेल, लखीधर बघेल, तुलाराम कश्यप, पवन समरथ, दिलदार बघेल, विद्याधर जीराम, चैतू जीराम, लखन साहू, राहुल साहू, जगन्नाथ गोयल, अंपायर नरेश सोनवानी व सुनील, रमेश सोनवानी, रंभा पानिग्राही, दीप्ति, दीपक, हेमराज, सूददू राम कश्यप, तेलीमारेंगा टीम के कप्तान सुधीर, शासन कचोरा के कप्तान गौतम देवांगन, विजय सिंह, सुरेन्द्र झा, हरीश साहू समेत ग्रामीण, क्लब सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, खेल प्रेमी व अन्य मौजूद थे