नगर पालिक निगम के तहत आज शहर के महाराणा प्रताप वार्ड स्थित कंगोली डंपिंग यार्ड में पुराने कचरे के निष्पादन के लिए मैकेनिकल फटका स्क्रीनर मशीन का शुभारंभ संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ,इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ,महापौर श्रीमती सफीरा साहू के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया । जिसमें स्वच्छता सभापति विक्रम सिंह डांगी ,पीडब्ल्यूडी सभापति श्री यशवर्धन राव ,राजस्व सभापति राजेश राय ,पार्षद श्रीमती नेहा ध्रुव ,बी ललिता राव ,श्वेता बघेल ,दयाराम कश्यप ,सूर्या पानी ,मनोनीत पार्षद सुरेंद्र झा ,अमरनाथ सिंह ,आयुक्त श्री दिनेश कुमार नाग उपस्थित थे ।
कंगोली स्थित डंपिंग यार्ड में पुराने कचरे के निष्पादन करने हेतु मैकेनिकल फटका स्क्रीनर वारियर मशीन का शुभारंभ किया गया है इस योजना में मशीन के माध्यम से पुराने कचरे मे पॉलिथीन ,कांच के बोतल व बड़े पत्थर व सी एंड डी वेस्ट कचरे को पृथक पृथक कर उसे निष्पादन किया जाएगा । इस योजना के माध्यम से पॉलिथीन व अन्य कचरा अलग तथा सी एंड डी (मिट्टी ) अलग हो जाएगा । इस योजना का प्रोजेक्ट लागत 214 लाख रुपए है । इस मशीन के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 600 टन कचरा का निष्पादन किया जाएगा । इस दौरान संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद ने कहा कंगोली स्थित डंपिंग यार्ड मे कचरे को निष्पादन करने की बहुत गंभीर समस्या रही है ,कचरे के बदबू के कारण आसपास के लोगों को काफी समस्या उत्पन्न होती थी ,इसी कड़ी में आज नगर निगम प्रशासन के द्वारा कचरे के निष्पादन हेतु मैकेनिकल फटका स्क्रीनर मशीन का शुभारंभ किया गया इस मशीन के माध्यम से डंपिंग यार्ड के कचरों का निष्पादन करने का कार्य जल्द किया जा रहा है ।
इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा नगर निगम के द्वारा शहर के सबसे गंभीर समस्या कंगोली स्थित डंपिंग यार्ड में कचरों का निष्पादन करने की समस्या लगातार रही ,आज इसी कड़ी में नगर निगम के द्वारा कचरे के निष्पादन व डंपिंग यार्ड को व्यवस्थित करने हेतु योजना का शुभारंभ किया गया ,जिसमें स्निकर मशीन के माध्यम से कचरा का निष्पादन करते कचरे को पृथक पृथक करने का कार्य किया जाएगा । इस योजना से आसपास के लोगों की समस्या दूर होने के साथ नगर निगम का भी समस्या दूर होगा । वही महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा शहर व महाराणा प्रताप व अन्य वार्ड की बहुत बड़ी समस्या का समाधान करते हुए आज नगर निगम के द्वारा कंगोली डंपिंग यार्ड में पुराने कचरे के निष्पादन के लिए मैकेनिकल फटका स्क्रीनर मशीन का शुभारंभ किया जा रहा है इस योजना में हमारा लक्ष्य की आगामी 6 माह में यार्ड में पूरे कचरो का निष्पादन कर डंपिंग यार्ड में खूबसूरत पार्क का निर्माण किया जाएगा । इस मशीन में प्रतिदिन 600 टन तक के कचरों का निष्पादन कर पॉलिथीन व अन्य कचरे तथा सी एंड डी वेस्ट को पृथक पृथक कर उसका उपयोग किया जाएगा । महापौर ने बताया कंगोली स्थित डंपिंग यार्ड में वर्तमान में लगभग 44 हजार टन कचरा मौजूद है ,इसका निष्पादन करना हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है जिसे हमारी नगर निगम की टीम इस चुनौती को पूर्ण करते हुए कचरों का निष्पादन करने में सफलता हासिल करेगी । इस महत्वपूर्ण योजना के प्रारंभ होने से शहर की बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो रहा है । इस दौरान प्रभारी कार्यपालन अभियंता एमपी देवांगन ,पूर्व पार्षद गौर नाथ नाग ,हेम उपाध्याय ,उप अभियंता अमर सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।