बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक में स्थिति सामान्य है फिर भी लोगों को कोविड 19 के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है जिसके लिए जिला पुलिस द्वारा आज फ्लैग मार्च व् पैदल मार्च किया गया |

डौंडी ब्लॉक में डौंडी एवं आसपास के क्षेत्र एवं दल्लीराजहरा में वार्डवार मिले संक्रमितों कि जानकारी इस प्रकार है –

|| विशेष अनुरोध – सिटी मीडिया नगर के समस्त नागरिकों एवं पाठकों से अनुरोध है कि सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का सदैव उपयोग करें और फिर से कोविड को महामारी का रूप न लेने दे ||

