जिला पुलिस के द्वारा लॉकडाउन नियमों के पालन हेतु फ्लैग मार्च किया गया

0
327

बालोद पुलिस के द्वारा कल दिनाँक 03 मई 2021 को थाना बालोद,थाना गुण्डरदेही, थाना अर्जुन्दा, थाना राजहरा तथा थाना डौंडी में फ्लैग मार्च/पैदल मार्च किया गया।

विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर इसके रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु बालोद जिला में लागू ”लॉकडाउन नियमों” के पालन हेतु,लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में ही रहने, अत्यावश्यक होने पर घर से बाहर निकलने व इस दौरान कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाने और शासन द्वारा 1 मई 2021 से 18+ आयु वर्ग के लोगों के लिए चलाए जा रहे ”वैक्सीनेशन कार्यक्रम” के अंर्तगत सम्बंधित वर्ग की स्वस्फूर्त भागीदारी,इत्यादि के संबंध लोगों से अपील करते हुए आज दिनाँक 02 मई 2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बालोद,गुंडरदेही एवं अर्जुन्दा नगर में हमराह अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ फ्लैगमार्च किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

यह फ्लैगमार्च वज्र वाहन के साथ बालोद शहर से प्रारंभ होकर ,ग्राम-झलमला, उमरादाह, पड़कीभाट, टेकापार, लाटाबोड, अरौद, सांकरी, पैरी, सिकोसा, ईरागुडा, लिमोरा, चैनगंज, गुण्डरदेही टाऊन, चिचलगोंदी, कांदुल, अर्जुंदा टाऊन,परसतराई, परना, डुंडेरा, कुरदी, कमरौद, साकरा (जगन्नाथपुर), घुमका, कोहंगाटोला, जुंगेरा, पाररास में समाप्त किया गया।इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गयी।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

फ्लैगमार्च में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के हमराह SDM गुंडरदेही श्री भूपेंद्र अग्रवाल,एसडीओपी बालोद श्री दिनेश कुमार सिन्हा, DSP श्री प्रशांत पैकरा,DSP सुश्री तनुप्रिया ठाकुर,तहसीलदार गुण्डरदेही श्री अश्वन पुसाम,थाना प्रभारी गुण्डरदेही श्री रोहित मालेकर तथा थाना बालोद,ट्रैफिक थाना बालोद,थाना गुंडरदेही,थाना अर्जुन्दा के अन्य स्टॉफ अन्य स्टाफ शामिल हुए।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी आर पोर्ते के नेतृत्व में आज शाम 5:00 बजे से राजहरा शहर तथा डौंडी नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो में थाना राजहरा,थाना डौंडी एवं जिला बल बालोद के द्वारा पैदल मार्च/फ्लैगमार्च किया गया। जिसमें उक्त अधिकारियों के अतिरिक्त CSP राजहरा श्री अलीम खान,थाना प्रभारी राजहरा टी एस पट्टावी,थाना प्रभारी डौंडी श्री अनिल ठाकुर तथा थाना राजहरा,थाना डौंडी व ई-30 के बल उपस्थित रहे।