धरना कर्मचारी दे रहे हैं वेतन मंत्री विधायक का बढ़ रहा है
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता की प्रमुख मांग को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।विकासखंड बस्तर के नगर पंचायत बस्तर में स्थित मंडी प्रांगण बाजार पारा में कर्मचारियों ने तीसरे दिन भी धरने में बड़ी संख्या में बैठकर शासन की अड़ियल रवैया पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया । कर्मचारियों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए नगर पंचायत में रैली भी निकाली व सरकार के अड़ियल रवैये पर नाराजगी जाहिर की। कर्मचारी नेता प्रदीप मिस्त्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि शासन को अपने कर्मचारियों को अपनी जायज मांग महंगाई भत्ता गृह भाड़ा भत्ता के लिए भी आंदोलन करने को विवश होना पड़ रहा है । देश के अधिकांश राज्यों में केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जा रहा है । किंतु संपन्न राज्य छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता को लेकर शासन ने अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। जिसके कारण कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है सभा को संबोधित करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि शासन को हमारी बात माननी ही पड़ेगी क्योंकि महंगाई भत्ता हम कर्मचारियों का अधिकार है ना कि कोई उपकार। धरना को संबोधित करते हुए।संभागीय प्रभारी कैलाश चौहान ने फेडरेशन के आंदोलन को विफल करने हेतु कुछ तथाकथित लोग बदनाम करने में लगे हुए हैं जिसका अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन निंदा करता है। ये वही कर्मचारी हैं जो स्वयं हड़ताल में नहीं हैं।
आंदोलन के दौरान सभा को कर्मचारी नेता गजेंद्र श्रीवास्तव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ जो आंदोलन को विफल करने में लगे हुए हैं उनपर सख्त कार्यवाही की मांग की है। आंदोलन के दौरान गजेंद्र श्रीवास्तव,कैलाश चौहान,शैलेंद्र तिवारी राम प्रभाकर मिश्रा,मंगलू राम कश्यप, प्रदीप कुमार मिस्त्री कन्हैया लाल मंडावी भागचंद कश्यप,श्रीमती अनिता कश्यप, श्रीमती शारदा कश्यप, लोकेश्वर यदु मनोज मिश्रा श्रीमती रमा ग्वाले मंगलू राम कश्यप मनीष वर्मा मनोज साव,फूलसिंग बघेल, जगदेव नाग, देवेंद्र ठाकुर गोवर्धन बघेल, अजय पांडेय, चन्द्रभान मिश्रा, नरसिंह कश्यप,लखन कश्यप,पदम कश्यप,चेतेंद्र प्रसाद पाणिग्रही, मनोज पांडेय, एम प्रमोद कुमार,श्रीधर पांडेय रविंद्र ठाकुर मनोज पांडेय,नरेश चन्द्र नेताम, नेहरू सिंह ठाकुर,शिव परिहार अरुण मिश्रा, चरण कश्यप,,कृष्ना साहू, लखे राम बिसाई, जीवेंद्र मगर, श्रीमती कमल जोशी, श्रीमती रश्मि नेताम,श्रीमती धनशिला अग्रवाणी, श्रीमती अंजू कश्यप, श्रीमती झरना अग्रवानी, हेमलता नाग, कविता कश्यप, दुर्गा नेताम, भावना परिहार, श्रीमती शारदा कश्यप, पीला सिंह ठाकुर रूप सिंह बघेल ,नीरज कुंजाम,श्रीमती गुरमीत श्रीमती चंद्रमणी दास,ठाकुर,श्रीमती सुनीता रामटेके, श्रीमती विनिता नान्हे,विस्नु यादव,ललित बघेल खत्तु सिंह ठाकुर, पीला राम नेताम,भगत कश्यप, जोगेंद्र पांडेय, लक्ष्मी निषाद जुम्मन नाग हाजरा खान रीता ओझा श्रीमती सरिता ओझा कुमारी राम प्रसाद नागेश, चंद्र प्रसाद पानी ग्राही परमेश्वर जोशी फ़ोरवेल जोशी मनीराम बघेल जनक राम बघेल देवेंद्र सोनी,गिरधारी, विश्वकर्मा, विजय ध्रुव, कुमारी, सुकांति पैकरा श्रीमती राजेश्वरी ध्रुव लोकनाथ यादव, रूप सिंह बघेल डमरु कश्यप आर आर मौर्य,मन्नुराम नेताम,रूपधर मौर्य, श्रीमती कुंती बघेल, सहित सैकड़ों की संख्या मे कर्मचारी उपस्थित थे।