बाजारों और गांवों में कपड़ा बेचने के बहाने करता था मोबाईल चोरी

0
115
  • मोबाईल चोरी करने वालो पर बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता
  • दीगर जिला के मोबाईल चोर व पाकेटमार का पर्दाफाश
  • जुर्म जरायम पतासाजी के दौरान पकड़ा गया चोरी किये विभिन्न कंपनियों का 23 नग टच स्कीन मोबाईल

बालोद पुलिस द्वारा अवैध जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु अभियान के तहत पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर के पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र में जुर्म जरायम पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 18.02.2023 को सहायक उप निरीक्षक रूपेश्वर राम भगत के हमराह पुलिस स्टाफ के शासकीय वाहन क्रमांक सीजी 03 8570 से एनएच 30 मार्ग ग्राम पुरूर से कोचवाही की और पेट्रोलिंग कर जुर्मजरायम पतासाजी करते वापस मुजालगोंदी मरकाटोला होते टोल प्लाजा जगतरा एनएच 30 मार्ग पहुचा वहां से ग्राम पुरूर रानी दुर्गावती चौक पहुंचते समय जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति सवार हैं एक बड़ा बैग रखा है जो रानी दुर्गावती चौक के आस पास भ्रमण कर मोबाईल बेचने हेतु ग्राहक तलाश रहे हैं कि जो पुलिस को देखकर कुम्हारखान तरफ भाग रहे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06-जीडब्लू-5442 होण्डासाइन का पीछा किया जो एनएच 930 मार्ग ग्राम कुम्हारखान ग्राम पंचायत के पास पहुंचकर हम० स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं सरसरी तौर पर उसके बैग को चैक किया बैग के अंदर कुल 23 नग मोबाईल विभिन्न कम्पनीयों के मिले जिनके नाम पुछने पर मोटर सायकल चालक अपना नाम अजय ध्रुव एवं मोटर सायकल के पीछे बैठा व्यक्ति एक नाबालिक अजय ने बताया भीमखोज थाना खलारी जिला महासमुंद छ०ग० का रहने वाला बताये जिसे दोनों को उक्त मोबाईल के संबंध में पूछताछ करने पर सही जवाब नहीं देते हुये गोलमोल जवाब देने लगे कि उक्त 23 नग मोबाईल चोरी का होने के संदेह के आधार पर उक्त दोनों व्यक्ति को बैग में रखे 23 नग मोबाईल एवं उक्त मोटरसायकल तथा दोनों व्यक्तियों को पुसके पुरूर लाकर समक्ष गवाहन 1 लक्षमण राव एवं 2. सुनील देवांगन के समक्ष घटना के संबंध में पुछताछ किया जो उक्त 23 नग मोबाईल को बाजारों में घुम घुम कर चोरी करना स्वीकार किये जो अपने मोटर सायकल होण्डासाईन क्रमांक सीजी-06- जीडब्लू-5442 में कपड़ा बेचने के बहाने करीब विगत 08 रोज पूर्व हम दोनों ग्राम भीमखोज से निकले है। दूसरे और तीसरे दिन धमतरी जिला के भखारा, रुद्री, एवं कुरूद पहुंचे जहाँ बजारों 10 नग मोबाईल चोरी किये रात्रि में धमतरी में रुके बाद चौथे व पांचवे दिन कांकेर जिला के लखनपुरी, कोटतरा के बाजारों में 07 नग मोबाईल चोरी किये बाद छटने व सातवें दिन चारामा, हल्बा के बाजार में 05 नग मोबाईल कुल 23 नग विभिन्न कंम्पनीयों का टच स्क्रीन मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किये एक आरोपी एवं विधी से संघर्षरत बालक से कुल 23 नग मोबाईल किमती 2,30,000/ स एव घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 06- जीडब्लू-5442 किमती 60,000/ स कुल जुमला किमती 2,90,000/रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है ।

कि एक आरोपी व एक विधी से संघर्षरत बालक के द्वारा चारा सदर 41 (1+4 ) सीआरपीसी, 379,34 भादवि0 का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में एक आरोपी अजय ध्रुव पिता बंछा मूव उम्र 34 साल साकिन भीमखोज थाना खलारी जिला महासमुंद 80ग0 को दिनांक 18.02.2023 के क्रमश: 22.10 बजे विधीवत गिरफ्तार कर दिनांक 19.02 2023 को माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखील किया गया है व एक विधी से संघर्षरत बालक को समाजिक पृष्ठभूमि का फार्म तैयार कर वारिसानों को सुपूर्दनामा में दिया गया है।उक्त प्रकरण में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर सहायक उप निरीक्षक रूपेश्वर राम भगत, आर0 159 लिखन साहु, आर0 64 गुणेश यादव, आर0 168 डोमेन्द्र रावटे, की सराहनीय भूमिका रही।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home