नगर पंचायत डौड़ीलोहारा के में हरेली का त्यौहार पारम्परिक ढंग से मनाया गया

0
198

नगर पंचायत द्वारा हरेली त्यौहार,के अवसर पर मनी कंचन सेंटर में जनप्रतिनिधियों ने की पूजा अर्चना | नगर पंचायत स्टाफ रहे उपस्थित | नगर पंचायत डौड़ीलोहारा के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार हरेली का त्यौहार बहुत पारम्परिक ढंग से मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू,अध्यक्षता के रूप में विद्या शर्मा और विशेष अतिथी के रूप में हस्तीमल सांखला एल्डरमेन,संजय गुप्ता एल्डरमेन,गजेन्द्र वर्मा एल्डरमेन और पार्षद झुमुक लाल कोसमा माया ठाकुर, अनिता साहू ममता शर्मा,और मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश प्रधान ,उपयंत्री भानु प्रकाश घोष स्वच्छता प्रभारी महेंद्र साहू सुभाष श्रीवास्तव राम गुलाल सिन्हा पंकज चंद्राकर भानु पटेल राम यश पटेल ईश्वर आर्य पुरुषोत्तम चंद्राकरऔर महेंद्र बघेल और स्वच्छता दीदी,एवं समूह के महिलाएं एवम समस्त कर्मचारीगण उपस्थित होकर गेंड़ी,सुरेली ख़ुर्शी दौड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही गौमाता को खिचड़ी खिलाकर पूजन भी किया गया |

छतीसगढ़िया व्यजंन का लुत्फ़ भी लिया गया और हरियर छत्तीसगढ़ की सपना को साकार करने के लिए वृक्षारोपण भी किया गया,यह मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश प्रधान के मार्गदर्शन में लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई और खेल कार्यक्रम में सीएमओ राकेश प्रधान द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई जिसमें देवला भाई तमुरिया प्रथम और पूर्णिमा निषाद कुर्सी दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया,जिसे,अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहाराद्वारा प्रथम पुरस्कारऔर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत डौंडीलोहारा द्वारा दूसरा,पुरस्कार गणतंत्र दिवस के अवसर पर,प्रदान किया जाएगा आगे श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा,द्वारा होली के त्यौहार के सफल आयोजन के लिए सीएमओ राकेश प्रधान जी सब इंजीनियर भानु प्रकाश घोष एवं पूरे समस्त स्टाफ को बधाई दी |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png