सुरजू राम टेकाम की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध

0
28
  •  राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
    दल्लीराजहरा विस्फोटक सामग्री रखने के कथित झूठे आरोप में सुरजू टेकाम की गिरफ्तारी के खिलाफ व निशर्त रिहाई की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ व युवा बेरोजगार संघ द्वारा राष्ट्रपति के नाम दल्ली राजहरा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में जल जंगल जमीन पर आदिवासियों के प्राकृतिक व संवैधानिक अधिकारों की रक्षा, केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से प्राकृतिक संसाधनो की कार्पोरेट लूट के खिलाफ संवैधानिक, लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलनरत आदिवासियों व उनके नेतृत्व पर लगातार नक्सल समर्थक होने का झूठे आरोप लगाकर उन्हें फर्जी मामलो में गिरफ्तार किया जा रहा है। आदिवासियों की आवाज व आंदोलन को समाप्त करने की साजिश को अंजाम दिया जा रहा है। राष्ट्रपति से मांग की गई है कि नागरिक अधिकारों की सुरक्षा हेतु तत्काल हस्तक्षेप कर ऐसी असंवैधानिक कार्रवाई पर रोक लगाएं। राष्ट्रपति से यह भी मांग की गई है कि बस्तर एवं अन्य क्षेत्रो में नक्सली मुहिम के नाम पर गिरफ्तार निर्दोष आदिवासी नेता सुरजू टेकाम को तत्काल रिहा किया जाए, केंद्र व राज्य स्तर पर आदिवासियों के दमन तथा फर्जी गिरफ्तारी पर तत्काल रोक लगाई जाए, फर्जी तरीके से गिरफ्तार सभी निर्दोष आदिवासियों को तत्काल नि:शर्त रिहा किया जाए। ज्ञापन सौपने के बाद सभा को संबोधित करते हुए जनक लार्ल ठाकुर ने कहा की सुरजू टेकाम जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार व उसके कार्पोरेट लूट के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे हैं, अपने क्षेत्र में व पांचवी अनुसूची के तहत अनुसूचित क्षेत्रो में आदिवासी समाज को संविधान प्रदत्त अधिकार के तहत उनकी परंपराओं, रीति रिवाजो, संस्कृति के अनुसार उन्हें सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व्यवस्था का संचालन करने का अधिकार दिलाने श्री टेकाम मुखर होकर आवाज उठाते रहे हैं। ज्ञापन सौंपते सोमनाथ उईके अध्यक्ष, योगेश यादव, हितेश डोंगरे, इंदरपाल सिंह, राजाराम, सुरेन्द्र साहू, कृष्णा यादव व बड़ी संख्या में मोर्चा के सदस्य उपस्थित थे।