- हर वार्ड में अलग अलग लगे जन चौपाल
- गिनती के लोगों की मौजूदगी यह खानापूर्ति
जगदलपुर पूर्व महापौर व जगदलपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे जतिन जयसवाल ने मेयर सफीरा साहू और नगर निगम प्रशासन की जन चौपाल पर पर मेयर की नीति व नियत पर सवाल खड़े किए हैं ।
जयसवाल ने कहा कि गिनती के लोगों की मौजूदगी यह खानापूर्ति है। जन चौपाल में तीन से पांच वार्डों को शामिल कr रहा है निगम प्रशासन। इसमें वास्तविक व्यक्ति नहीं पहुंच रहें हैं। क्योंकि जरुरतमंद तबके के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। पूर्व महापौर जयसवाल ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ दिखावा करते हुए यह नौटंकी कर रही है। जिससे किसी वर्ग को लाभ नहीं मिल रहा है। जन चौपाल के लिए मुनादी हो जिससे लोगों को लाभ मिले। क्योंकि जनचौपाल का जो समय निर्धारित किया गया है वह कामकाजी लोगों के लिए उपयुक्त नहीं है। जबकि यह जन चौपाल 10 बजे से और प्रत्येक वार्ड में अलग- अलग लगाई जाए।