ऑनलाइन सत्संग को एक वर्ष पूर्ण हुआ – राम बालक दास जी

0
188

गया साल के 365 दिन में हर दिन ज्ञानवर्धक एवं अध्यात्म का विस्मृत ना होने वाला सुखद एहसास कराता हुआ, ऑनलाइन सत्संग वर्तमान में भी राम बालक दास जी के सानिध्य में संचालित हो रहा है इस सत्संसग में बाबा कैलाशी जी द्वारा जिज्ञासुओ की जिज्ञासा का विद्वता पूर्ण उत्तर तत्काल दिया जाता है तो वही सुमधुर स्वर में संगीत मय भजन गायन से सारा ग्रुप गदगद रहता है,करोना काल का सदुपयोग करने में जन चेतना को धार्मिक एवं आध्यात्मिक आधार प्रदान करने का स्तुत्य श्रेय भी पूज्य रामबालक दास महत्यागी जी को ही जाता है इसके लिए पूरा भारत वर्ष आपका सदा आभारी रहेगा |

आज सत्संग परिचर्चा में नवरात्र पर्व की विशेष बधाइयों के साथ विभिन्न जिज्ञासाओं का भी समाधान बाबा जी के द्वारा किया गया, संतोष जी के द्वारा नवरात्र पर्व पर कई जगहों पर बलि प्रथा को मान्यता दी जाती है इस पर बाबाजी ने विचार दिया कि धर्म के नाम पर जीव हत्या गलत है यह निंदनीय प्रथा है हमारे भारतीय परंपरा में कभी भी यह नहीं कहा गया है वेद रामायण और महाभारत के सभी सुपात्रों ने इसका सदैव ही विरोध किया है अहिंसा परमो धर्म ही कहा गया है बल्कि वेद शास्त्र तो आत्म बलिदान को कहते हैं मां को आप को बलिदान देना है तो अपने अहंकार को अपने आत्म दम्भ को या मोह को बलि दे

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

तिलक राम जी राजिम ने सुंदरकांड को सुंदर क्यों कहा जाता है इस विषय में बताने की विनती बाबा से है कि बाबा जी ने सुंदरकांड की महिमा को बताते हुए कहा कि यह संपूर्ण राम चरित्र की रचना का सार है यह श्री हनुमान जी का कांड है जिन्होंने रामायण के पंच प्राणों की रक्षा की राम जी की सीता जी की लक्ष्मण जी की सुग्रीव और विभीषण जी की, राम जी को सीता जी का समाचार देकर सीता जी को मुद्रिका देकर लक्ष्मण जी को संजीवनी बूटी प्रदान कर उनकी प्राणों की रक्षा की सुग्रीव और विभीषण जी को राम जी की शरण प्रदान कर इसीलिए यह कांड सुंदरता से भरा हुआ है

पुरुषोत्तम अग्रवाल जी ने नवरात्र में किए जाने वाले शक्ति पाठ और बीज मंत्र “ऐ “के उच्चारण के महत्व पर प्रकाश डालने की विनती की, इसके महत्व को बताते हुए बाबा जी ने कहा कि शक्ति व बीज मंत्र में” ऐ “शब्द का अभिप्राय भगवती माता के चंड मुंड संहार के लिए वह हुंकार जिसके प्रभाव से ही दुष्टों का नाश हो जाता है ऐसे मां भगवती मेरे अंदर आत्म ज्वाला भर दे |

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg

सत्संग परिचर्चा को आगे बढ़ाते हुए कौशल वर्मा जी ने ज्योति कलश के महत्व पर प्रकाश डालने की विनती बाबा जी ने इस पर अपने विचार रखते हुए बाबा जी ने बताया कि दीपज्योति स्वयं परमात्मा का स्वरुप है यह ज्ञानिक और वैज्ञानिक दोनों ही महत्व रखता है ज्ञानिक अर्थ से देखें तो दिव्य ज्योति की स्थापना 9 दिन परमात्मा के सानिध्य में साधना का भाव है और वैज्ञानिक रूप से देखें तो सब तरफ घी की ज्वाला जलने से वातावरण पवित्र और स्वच्छ हो जाता है

इस प्रकार आज का ऑनलाइन सत्संग पूर्ण हुआ और एक वर्ष पूर्ण हुआ
जय गौ माता जय गोपाल जय सियाराम