दल्लीराजहरा पुलिस थाना पुरूर जिला बालोद छ.ग थाना पुरूर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर बड़ी कार्यवाही घटना में प्रयुक्त प्रयुक्त वाहन होण्डा सिटी कार क्रमांक DL-3-CBE-3151 कीमती 200000 रूपये एवं मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 54 किलो 300 ग्राम किमती 543500 रू0 वाहन सहित जुमला कीमती 743500 रूपये को किया गया जप्त ।• 02 आरोपी 1मंजित सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी नगला कारे मनकेड़ा थाना मलपुरा जिला आगरा(उ0प्र02- परमवीर सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी नगला कारे मनकेड़ा थाना मलपुरा जिला आगरा(उ0प्र0• आरोपी द्वारा गांजा को उडीसा से आगरा (उ0प्र0 में ले जाकर खपाने की थी तैयारी अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग आनंद छाबडा के निर्देष प्राप्त होने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद जितेन्द्र यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर जिला बालोद बोनीफास एक्का के प्रभारी पुलिस थाना पुरूर उप.निरीक्षक अरूण कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस थाना पुरूर की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन संबंधी प्रकरण मे बडी सफलता हासिल की गई। अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन के रोकथाम हेतु पुलिस थाना पुरूर के पुलिस पार्टी को निर्देश प्राप्त हुआ था। कि दिनांक 20-07-2023 को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग की होण्डा सिटी वाहन कार क्रमांक DL-3-CBE-3151 उसमें दो लोग अवैध रूप से गांजा रखकर कांकेर की ओर से रायपुर की ओर जा रहे है कि सुचना पर उप. निरीक्षक अरूण कुमार साहू के हमराह पुलिस स्टाफ के पुलिस थाना पुरूर के सामने एन.एच.30 मार्ग पर रवाना होकर वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान होण्डा सिटी वाहन कार क्रमांक DL-3-CBE-3151 आया जिसे रोककर नाम पता पूछने पर ड्रायवर सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम मंजित सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी नगला कारे मनकेड़ा थाना मलपुरा जिला आगरा उ0प्र0 एवं बगल सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम परमवीर सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी नगला कारे मनकेड़ा थाना मलपुरा जिला आगरा उ0प्र0 का रहने वाल बताया तलाशी लेने पर होण्डा सिटी वाहन कार क्रमांक DL-3-CBE-3151 के पीछे सीट के पीछे 27 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जिसे एक सफेद रंग की बोरी में भरकर कुल वजनी 54 किलो 300 ग्राम किमती 543500 रू0 मिला एवं घटना में प्रयुक्त होण्डा सिटी वाहन कार क्रमांक DL-3-CBE-3151 किमती लगभग 200000 रू0 कुल जुमला 743500 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं अपराध धारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर आरोपी 1- मंजित सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी नगला कारे मनकेड़ा थाना मलपुरा जिला आगरा(उ0प्र0 2- परमवीर सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी नगला कारे मनकेड़ा थाना मलपुरा जिला आगरा(उ0प्र को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त प्रकरण में पुलिस थाना पुरूर प्रभारी उप.निरीक्षक अरूण कुमार साहू आरक्षक लिखन साहु किशोर साहू गुणेश यादव छोटू सोनकर उमाशंकर जारके संदीप यादव जितेन्द्र सिन्हा डोमेन्द्र कुमार रावटे की सराहनीय भूमिका रही।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें