80 भेड़ों की मौत पर प्रशासन से मुआवजा की मांग

0
238

जनपद सदस्य संजय बैंस ने ग्राम पंचायत भर्रीटोला में हो रहे भेड़ों की मौत पर प्रशासन से मुआवजा की मांग किए है जनपद सदस्य संजय बैंस ने बताया की पशु पालक शासन के द्वारा दिए गए क्रीम के दवाई पिलाने से भेड़ों को रिएक्शन होने से भेड़ों का मृत्यु होना प्रारंभ हो गया जबकि उससे पहले भेड़ सुरक्षित और स्वस्थ थे पशु पालक अपने परिस्थिति से ऐसे ही परेशान रहते है इधर उधर भटक के पशु को पालना ही बड़ी परेशानी होती है साल में एक बार का इंतजार रहता है की इनको बेच कर साल भर के खर्चे निकल जाए लेकिन इनकी मेहनत पर पशु चिकित्सा विभाग पानी फेर दिया अभी तक 80 भेड़ों की मौत हो गई है जिसकी कीमत लगभग पांच लाख से ऊपर है इतना बड़ा नुकसान एक परिवार का कमर तोड़ देगी जनपद सदस्य संजय बैंस ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समंधित परिवार को मुआवजा देने की मांग किए है

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home