सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी; उसूर, जांगला एवं नेलसनार क्षेत्र से 2 ईनामी सहित 22 नक्सली गिरफ्तार

0
15

  • टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, डेटोनेटर, बैटरी बरामद 

जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नक्सली ईनामी हैं।

बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत 15 अप्रैल को थाना उसूर से पुलिस बल, कोबरा 205वीं और 210वीं वाहिनी की टीम टेकमेटला की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी।अभियान के दौरान टेकमेटला के जंगल से विस्फोटक के साथ 7 सक्रिय नक्सलियों को पकड़ा गया, उनके पास से टीफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार एवं प्रतिबंधित संगठन का पाम्पलेट आदि बरामद किe गए। इन गिरफ्तार नक्सलियों में रेखापल्ली मिलिशिया सदस्य देवा माड़वी, चैनू माड़वी व रेमल्ला माड़वी, रेखापल्ली डीएकेएमएस सदस्य माड़वी लखमा, रेखापल्ली कृषि शाखा सदस्य लाला मीड़ियम, आरपीसी जनताना सदस्य अंदा माड़वी, रेखापल्ली डीएकेएमएस सदस्य गंगा माड़वी शामिल हैं। थाना जांगला से थाना पुलिस एवं डीआरजी का संयुक्त बल बेलचर, भुर्रीपानी एवं कोटमेटा की ओर एरिया डॉम‍िनेशन पर निकली थी। अभियान के दौरान बेलचर के जंगल से विस्फोटक के साथ 6 सक्रिय नक्सलियों को पकड़ा गया। इनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली का तार, बैटरी, खुदाई का औजार, टंगिया आदि बरामद किए गए। इनमें समिला ओयाम आरपीसी सीएनएम सदस्य, संतू ओयाम भूमकाल मिलिशिया सदस्य, सायबो माड़वी भूमकाल मिलिशिया सदस्य, रमेश आरकी आरपीसी मिलिशिया सदस्य, शंकर आरकी आरपीसी मिलिशिया सदस्य, कोहले ओयाम केएएमएस सदस्य शामिल हैं।

इसी तरह थाना नेलसनार से थाना बल एवं कैंप हेमलापारा 8 सी वाहिनी की टीम ने अभियान के दौरान कांदाकरका के जंगल से विस्फोटक के साथ 9 सक्रिय नक्सलियों को पकड़ा। इनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली का तार, बैटरी, खुदाई का औजार, नक्सल साहित्य, टंगिया आदि बरामद किए गए। कांदा करका के जंगल से पकड़े गए नक्सलियों में सोमा ओयाम मूलवासी बचाओ मंच अध्यक्ष, मुन्ना ओयाम मूलवासी मंच सदस्य, पीलू ओयाम आरपीसी सदस्य, मोटू ओयाम मूलवासी मंच सदस्य, मंगड़ू ओयाम कोलनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, मंगड़ू ओयाम संघम सदस्य, पंडरू ओयाम संघम सदस्य, रामू ओयाम भूमकाल मिलिशिया सदस्य, मुन्नी ओयाम केएएमएस सदस्य शामिल हैं। सभी नक्सलियों के खिलाफ थाना उसूर, जांगला एवं नेलसनार में अलग अलग वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी नक्सलियों को न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया।