टैंकर ने मारी एक स्कूटी सवार को टक्कर युवती की मौत

0
625

दुर्ग जिला के जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया हैं जो की नेशनल हाईवे-53 में सेरीखेड़ी ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी के पीछे बैठी युवती बी काव्या उम्र 18 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार स्कूटी चालक सही सलामत हैं. वही हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया है.

मंदिर हसौद पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कालोनी, भिलाई पॉवर हाउस निवासी बी काव्या पिता बी नागेश्वर राव अपने चाचा के जामुल निवासी यश साय किरण मंगलवार को अपनी भतीजी बी काव्या को लेकर अपनी दीदी के घर बर्थडे कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम परदा गए थे । जब दोनों स्कूटी से वापस अपने घर भिलाई जा रहे थे तभी सेरीखेड़ी ओवरब्रिज पर टैंकर ने स्कूटी को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे युवती स्कूटी से नीचे गिर गई और टैंकर ने उसे रौंद दिया.वही हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चाचा सुरक्षित है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही हैं

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home