बीएमएस द्वारा माइंस में कार्यरत ठेका श्रमिकों को covid 19 के इलाज का खर्च नियमित कर्मचारियों की तरह बीएसपी से देने की मांग की

0
400

दल्लीराजहरा बीएसपी द्वारा नियमित कर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए covid 19 इलाज हेतु किये गए खर्च देने की  घोषणा की गई थी उक्त घोषणा में ऐसे लोगों को भी सम्मिलित किया गया है जिन्होंने पूर्व में covid 19 के इलाज हेतु स्वयं के खर्च पर कराया था उनके खर्च की अदायगी भी बीएसपी प्रबंधन द्वारा की जाएगी | भारतीय मजदूर संघ प्रबंधन के इस पहल का स्वागत किया है किन्तु बीएसपी प्रबंधन द्वारा माइंस में कार्यरत ठेका श्रमिकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is food.jpg

एवं बीएसपी प्रबंधन से मांग की गई है कि आज खदानों में ठेका श्रमिकों और नियमित कर्मियों की भागीदारी बराबर की है | ऐसे में उत्पादन में ठेका श्रमिकों की बराबर की भागीदारी रहते हुए भी उन्हें इस लाभ से वंचित रख उनके साथ सौतेला व्यव्हार करना भारतीय मजदुर संघ की दृष्टि से अव्यवहारिक एवं अनुचित है | भारतीय मजदुर संघ के अध्यक्ष मदन माईती द्वारा बीएसपी प्रबंधन से मांग की है कि परिपत्र में उल्लेखित covid 19 के इलाज हेतु किये गए खर्च के प्रतिपूरक अदायगी का लाभ ठेका श्रमिक एवं उनके परिजन को भी दिया जाए |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png