- अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के मामले में बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
- साईबर सेल टीम बालोद एवं थाना गुरूर के द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही।
- ओएलएक्स के माध्यम से ऑनलाईन खरीदे वाहन में की जा रही अवैध तस्करी।
- उड़ीसा से गांजा खरीदकर भिलाई एवं गाजियाबाद एनसीआर यू.पी.में करते है खपत।
- पुलिस से बचने के लिए फर्जी सिम का करते थे प्रयोग।
- दिल्ली सहित मांडला, दुर्ग के अंजोरा एवं केषकाल से गांजा तस्करी मामले में पूर्व में जा चुके है जेल।
- गिरोह में शामिल सदस्यों को दी जाती थी अलग-अलग जिम्मेदारी
जिला बालोद के थाना/चौकी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो के परिवहन को रोकने के लिऐ पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर. पोर्ते के मार्गदर्शन अनुविभागीय पुलिस अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी के सतत् पर्यवेक्षण में दिनांक 16.11.2021 को टोल प्लाजा के पास एन.एच.30 रोड जगतरा पुलिस चौकी पुरूर थाना गुरूर द्वारा एम.सी.पी. लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक सी.जी.04 एच.ए.9097 फोर्ड फ्यूजन वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा 22 किलो 500 ग्राम प्लास्टिक की बोरी में भरे हुए कुल कीमती 2,25,000 रू जप्त किया गया था। मौके से चेकिंग के दौरान आरोपी गण फरार हो गए थे। पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी षिषिर पांडे के द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरूद्व वाहन में अवैध मादक द्रव्य गांजा की अवैध तस्करी करते हुए पाये जाने पर 20(बी) एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था एवं फरार अज्ञात आरोपिंयों की पता तलाष की जा रही थी। फरार आरोपियों की पता तलाष हेतु पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा प्रभारी साईबर सेल बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम तैयार किया गया। टीम द्वारा वाहन घटना में प्रयुक्त वाहन के दस्तावेज एवं तकनीकी विष्लेषण के आधार पर गांजा तस्करी के मामलें में 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें भिलाई के (01). जितेन्द्र सिरमोर निवासी सेक्टर 07 (02). थानेष्वर उर्फ राजा विष्वकर्मा सेक्टर 07 भिलाई एवं पंखाजुर उत्तर बस्तर कांकेर से 03.अर्जुन मंडल 04.सनातन विष्वास दोनों निवासी पी.वी.69 ठाकुर नगर जिला कांकेर शामिल है।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उड़ीसा के मलकानगिरी के पास कदमगुड़ा क्षेत्र से विगत वर्षों से गांजा खरीदकर अवैध परिवहन कर भिलाई, एम.पी. के मण्डला एवं एनसीआर दिल्ली एवं गाजियाबाद में खपाई जाती है। आरोपियों द्वारा अवैध रूप से गांजा परिवहन के लिए ओ.एल.एक्स के माध्यम से वाहन क्रमांक सी.जी. 04 एच.ए. 9097 को खरीदकर उसे अवैध परिवहन में प्रयुक्त किया गया। दूसरे व्यक्तियों के नाम से जारी किए गए सीम कार्ड का प्रयोग आरोपी करते थे। तस्करी के लिए प्रायः 02 वाहनों का इस्तेमाल किया जाता था। एक वाहन का प्रयोग पेट्रांलिंग के लिए रोड़ क्लीयरेंस के लिए किया जाता था, जबकि दूसरे वाहन में मादक पदार्थ गांजा रखकर मोबाईल के माध्यम से रोड़ क्लीयरेंस की जानकारी लेकर ही आगे बढ़ाया जाता था। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी सनातन विष्वास से घटना में पेट्रोलिंग के लिए प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट डिजायर को जप्त किया गया है। प्रकरण में 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है 02 फरार है जिसकी सरगर्मी से पतातलाष की जा रही है।
प्रकरण में 04 आरोपियों की गिरफ्तारी में प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक रोहित मालेकर ,थाना प्रभारी गुरूर डिलेष्वर चंद्रवंषी,उनि षिषिर पाण्डेय, सउनि भुजवन साहू ,प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक पूरन प्रसाद देवांगन, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाष दुबे, आरक्षक मिथलेष यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता-
- जितेन्द्र सिरमौर पिता देवीलाल सिरमौर उम्र 36 वर्ष पता- भाठागांव राजनांदगांव सांकरा थाना सोमनी जिला राजनांदगांव हाल सेक्टर 07 भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)
- थानेष्वर विष्वकर्मा उर्फ राजा पिता बल्लू राम विष्वकर्मा उम्र 24 वर्ष पता – सेक्टर 07 थाना कोतवाली भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)
- अर्जुन मण्डल पिता राजेन्द्र मण्डल उम्र 47 वर्ष पता- पीवी 69 ठाकुर नगर थाना परतापुर जिला कांकेर (छ.ग.)
- सनातन विष्वास उर्फ सोना पिता कन्हैयाराम विष्वास उम्र 30 वर्ष पता- पीवी 69 ठाकुर नगर थाना परतापुर जिला कांकेर (छ.ग.)
जप्त मशरुका –
- फोर्डफ्यूजन कार क्रमांक सीजी 04 एच ए -9097 ।
- स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 19 बीके -1867 ।
- मादक द्रव पदार्थ गांजा 22 किलो 500 ग्राम। कुल किमती 2,25,000 रूपये।