नगरी प्रशासन मंत्री शिव डेहरिया और नगरी प्रशासन सचिव अलरमेल मंगई डी मैडम के हाथों लोकेश्वरी गोपी साहू को मिला नगर पंचायत डौंडीलोहारा के लिए 1 स्टार स्वच्छता सम्मान,, यह हमारे लिए गौरव का पल यह सम्मान समस्त स्वच्छता कर्मियों और समस्त नगरवासियों को समर्पित
स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के संरक्षण व लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष के सफल नेतृत्व और वार्ड प्रतिनिधियों के सहयोग व सक्रियता से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में मिली बड़ी सफलता |
नगर पंचायत के सीएमओ राकेश प्रधान, नोडल अधिकारी भानु प्रकाश घोष, जिला स्वच्छता समन्वयक महेंद्र साहू , स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मचारी स्वच्छता दीदियों सफाई मित्र कर्मचारी संयुक्त टीम की रणनीति और सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों की तालमेल से नगर पंचायत डौंडीलोहारा को मिली 1 स्टार की कामयाबी इसके लिए सभी बधाई के पात्र अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा
230 निकाय के स्वच्छता सर्वेक्षण मे नगर पंचायत डौंडीलोहारा को 49 वां रैंक के साथ वन स्टार का सम्मान हमारे नगर के लिए गर्व का विषय डौंडीलोहारा नगर के समस्त स्वछता टीम को बधाई, लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा गार्बेज फ्री सिटी की श्रेणी में नगर पंचायत डौंडीलोहारा 1 स्टार रैंक पर |
25000 से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में मिला पुरस्कार
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 रैंक में हुआ आमूल चूल सुधार यह नगर पंचायत डौंडीलोहारा की बड़ी उपलब्धि, स्वच्छता दीदियों की कड़ी मेहनत रंग लाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से सुधरी नगर की व्यवस्था, नगर पंचायत परिवार को 1 स्टार मिलना इसी का परिणाम
नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा राजधानी के बेबीलॉन इंटरनेशनल होटल में आयोजित स्वच्छता का हैट्रिक थीम पर अवार्ड वितरण का आयोजन रखा गया था, जिसमें राज्य के सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के महापौर, अध्यक्ष, आयुक्त, सीएमओ को बुलाया गया था, जहाँ पर स्वच्छता के संबंधी नगर निगम, नगर पालिका,नगर पंचायत को अवार्ड प्रदान किया गया। इसी कड़ी में नगर पंचायत डोंडी लोहारा को भी नगर की साफ सफाई व अन्य योजनाओ के लिए 1स्टार से स्वच्छता अवार्ड ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, विभाग के सचिव अलरमेल मंगाई डी सीईओ सौमिल रंजन चौबे के द्वारा प्रदान किया गया। इस आयोजन में नगर पँचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू, नगर अध्यक्ष गोपी साहू, सीएमओ राकेश प्रधान,उप अभियंता भानु प्रकाश घोष, जिला समन्वयक महेंद्र कुमार साहू ने मंत्री के हाथों अवार्ड प्राप्त किये।