नारायणपुर पुलिस को 01 नक्सली आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

0
154

सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशन में डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी, द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में दिनांक- 27.04.2021 को प्रातःकाल थाना कुरूषनार एवं कैम्प बासिंग की जिला पुलिस बल की पुलिस पार्टी द्वारा ग्राम बासिंग के राऊड़पारा व गुडरीपारा में दबिश देकर नक्सली आरोपी रामनाथ पोयाम पिता सुखदेव पोयाम, उम्र करीबन 46 वर्ष, निवासी राऊड़पारा, ग्राम बासिंग, थाना कुरूषनार, जिला नारायणपुर (कुदंला जनताना सरकार अध्यक्ष) को पकड़ा गया तथा उसके निशानदेही पर 01 नग प्रेशर कुकर आईईडी (03 लीटर), 03 नग डेटोनेटर, इलेक्ट्रीक वायर करीबन 45 मीटर, 06 नग इलेक्ट्रीक स्वीच, 06 नग प्लास्टिक का डाॅक्टरी सीरिज, 12 नग बैटरी सेल, 26 नग पटाखा जप्त किया गया। रामनाथ पोयाम द्वारा दिनांक 12.12.2020 को नारायणपुर से कुरूषनार मार्ग कोसा सेंटर के पास बम विस्फोट की घटना जिसमें आईईटीबीपी का 01 जवान घायल हुआ था में सलिप्त रहना स्वीकार करने पर दिनांक 27.04.2021 को 11ः35 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।