नहाने गए युवक के पानी में बहने से हुई मौत की बाद आज सुबह एनडीआरएफ की टीम में निकाली लाश

0
680

बालोद जिले के ग्राम गणेशखपड़ी के एक पुल में पानी के बहते तेज बहाव में 22 वर्षीय युवक के बह जाने के पश्चात एसडीआर एफ की टीम को जब घंटो मशक्कत के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला तब दुर्ग के गोताखोरों को मछुवारा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक शिवकुमार धर्मगुड़े ने मदद के लिए गणेश खपरी बुलाया देर शाम पहुंची 14 लोगों की टीम को दूसरे दिन पुल से 300 मीटर दूर युवक पोषण देवांगन नामक युवक को पानी से बाहर निकाला गया बताया जा रहा हैं की युवक गुरुवार को अपने साथियों के साथ नहाने गया था l

लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक को तैरने नहीं आने युवक नाले में बह गया था l जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों व एसडीआरएफ की मदद से बाहर निकाला गया हैं l हम बता दे की ये वही टीम है जो शिवनाथ दुर्ग में बहे कार सहित व्यापारी को ढूंढने में मदद किये टीम में ये हैं शामिल:
दुर्गा ढीमर, श्यामू ढीमर, बलराम ढीमर, कृष्णा, जीतू, बल्लू, सिद्धू निषाद, छोटू , शम्भू ढीमर, तोरण ढीमर, धरम ढीमर, दिलीप ढीमर, रमेशर ढीमर शामिल हैं l

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home