दल्लीराजहरा लॉकडाउन में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च

0
781

दल्लीराजहरा – प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए नगर में पुलिस की ओर से सख्ती बरती जा रही है। पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक करने के साथ ही बिना खास वजह के घरों से नहीं निकलने की चेतावनी दी जा रही है। शनिवार की शाम थाना से पैदल ही प्रशिक्षु डीएसपी कमलजीत पाटले थाना प्रभारी टी एस पट्टावी एएसआई धर्मपाल

आर्य  धर्म भूआर्य  आरक्षक एवं सिपाही थाना से फ्लैग मार्च निकालकर कर लोगों को जागरूक किया गया। पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही यह भी संदेश देते रहे कि अनायास घरों से बाहर न निकलें तथा मॉस्क का प्रयोग करें। इस बीच अनावश्यक घूमने वालों को डांट फटकार लगाई और चेताया कि बेवजह घूमने पर कार्रवाई की जाएगी।