गुण्डरदेही – दिनांक 10.04.2014 को रात्रि 01.30 बजे अवैध पशु परिवहन कर ले जाने की सूचना पर ग्राम डंगनिया थाना गुण्डरदेही के पास गुण्डरदेही पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की गई थी। जिस पर से थाना गुण्डरदेही में अपराध क्रमांक 105/2014 धारा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधि. के तहत कार्यवाही की जाकर जिस पर 06 नग मवेशी कीमती लगभग 40,000 रूपये वाहन क्रमांक एमएच-49डी/1260 पिकअप में भरकर गुण्डरदेही चौक की तरफ आ रहे थे कि जिसमें शेख समत एवं अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी की गई थी। आरोपी कमलेश पिता नत्थु लाल गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी रानी दुर्गावती चौक आंनद नगर बाद गिरफ्तारी घटना के बाद से फरार था। माननीय व्यवहार न्यायालय गुण्डरदेही के द्वारा कमलेश गुप्ता के विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था। पुलिस द्वारा फरार वारंटी की लगातार पता तलाश की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, जिला बालोद के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उनि. शिशिर पाण्डेय एवं सउनि. लेखराम साहू के हमराह विशेष टीम गठित कर यशोधरा नागपुर से वारंटी कमलेश गुप्ता पिता नत्थु लाल गुप्ता को गिरफ्तार किया जाकर जेल में निरूद्ध किया गया।