अब करेकोट ग्राम पंचायत को मिलेगा सुविधाओं से लैस भवन

0
42
  • सांसद बैज व विधायक बेंजाम ने किया पंचायत भवन का भूमिपूजन
  • करेकोट में ही लोगों को मिलेगी सभी सरकारी सुविधाएं : बैज

लोहंडीगुड़ा बस्तर के सांसद दीपक बैज और चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम ने ग्राम पंचायत करेकोट में सोमवार को सभी पंचों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में 19.950 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नए पंचायत भवन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत करेकोट के लोगों को मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पंचायत भवन सभी संसाधनों से लैस रहेगा। यहीं से गांव के विकास का खाका तैयार किया जाएगा। पंचायत भवन बनने से मनरेगा मजदूरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। करेकोट में ही लोगों को सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएं प्राप्त होंगी।

बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को घर के नजदीक ही सभी सुविधाएं मिले। इसी के तहत इस पंचायत भवन की सौगात मिली है। विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के गांवों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हमारे ये तीनों नेता ग्रामीणों के दुख दर्द को अच्छे से समझते हैं। इसीलिए वे मेरे आग्रह पर निर्माण एवं विकास कार्यों को स्वीकृति देने में जरा भी संकोच नहीं करते। कार्यक्रम में सांसद दीपक बैज, विधायक राजमन बेंजाम, जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप, जिला पंचायत सदस्य मालती बैज, बलराम मांझी, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता पोयाम, जनपद सदस्य चैती बघेल, महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष जयंती यादव, सरपंच करेकोट आंती नाग, मंगलू पुजारी, इंदुनाथ नाग, मंगल नाग, सिरहा जगतु राम, सगराम बघेल, सीईओ लोहंडीगुड़ा, पंचगण सहित ग्रामीण उपस्थित थे।