करंजी के सात दिवसीय रूरल कैंप में जनसेवा

0
24
  • स्कूल ऑफ स्टडीज इन सोशल वर्क के छात्र जुटे
    जगदलपुर। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ स्टडीज इन सोशल वर्क के विद्यार्थियों द्वारा सात दिवसीय रूरल कैंप करंजी ग्राम पंचायत में लगाया गया है।
    शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ स्टडीज इन सोशल वर्क के विद्यार्थियों के द्वारा सात दिवसीय रूरल कैंप का आयोजन करंजी ग्राम पंचायत में किया जा रहा है जिसमे विद्यार्थियों ने करंजी ग्राम पंचायत के सातों पारा का सर्वे किया। शिविर के दौरान 21 अप्रैल को आरफा वेलफेयर फाउंडेशन और जेके हॉस्पिटल एवं नेत्र चिकित्सालय के तत्वावधान में ग्रामीणों व आत्मानंद मिडिल स्कूल, पूर्व माध्यमिक शाला करंजी के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों के लिए नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। आंखों की देखभाल एवं उपचार के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय की एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों को कैंप तक पहुंचया एवं हर संभव सहयोग किया। साथ ही विश्वविद्यालय की अतिथि व्याख्याता डॉ. तूलिका शर्मा, पुंकेश्वर वैद और आरफा वेलफेयर फाउंडेशन से महफूजा सलाम, हर्षिता, जेके हॉस्पिटल एवं नेत्र चिकित्सालय के डॉ. अक्षर डी. पारासर एवं एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने इस नेत्र शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।