अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले पर राजहरा पुलिस की कार्यवाही

0
722

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक बोनिफास एक्का जिला बालोद के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री एवं जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में दिनांक 12.10.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि मेन रोड में बाबी रेडियो वाले के नया निर्माणाधीन मकान के पास एक मनोज गुप्ता नाम का व्यक्ति थैला में शराब रखकर लोगो को बेच रहा है

कि मुखबीर सूचना के मुताबिक बताये स्थान पर दबिस दिया जहां एक व्यक्ति पीला रंग के थैला में वजनदार सामान रखा हुआ मेन रोड राजहरा में बाबी रेडियो वाले के निर्माणाधीन मकान के पास मिला जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम मनोज कुमार गुप्ता पिता स्व0 राम प्यारी गुप्ता उम्र 40 साल सा0 वार्ड क्र0 3 टेबलर सेट राजहरा का रहना बताये, उनके पास थैले की तलाश करने पर 18 पौवा सील बंद हालत में प्रत्येक में 180 एमएल शराब भरा हुआ तथा एक नग पौवा खुला जिसमें आधा लगभग 90/100 एमएल शराब भरा हुआ कुल मात्रा 3,340 बल्क लीटर कीमती 1480 रूपये जुमला कीमती 1980 रूपये को जप्त कर 34(1) क, ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वीणा यादव, सउनि हुसैन सिंह ठाकुर, प्र0आर0 713 प्रेमसिह राजपूत, आर0 202 संदीप यादव , 1279विवेक शही, 314 भुनेश्वर यादव, आर0 440 धर्मेन्द्र सेन की सहारनीय भूमिका निभाई ।
नाम आरोपी – मनोज कुमार गुप्ता पिता स्व0 राम प्यारी गुप्ता उम्र 40 साल सा0 वार्ड क्र0 3 टेबलर सेट राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद छ0ग0 जप्त संपत्ति – 18 पौवा सील बंद हालत में प्रत्येक में 180 एमएल शराब भरा हुआ तथा एक नग पौवा खुला जिसमें आधा लगभग 90/100 एमएल शराब भरा हुआ कुल मात्रा 3,340 बल्क लीटर कीमती 1480 रूपये जुमला कीमती 1980 रूपयेे ।