भगवान सिद्धि विनायक की तृतीय वार्षिक महोत्सव 25 एवं 26 फरवरी को

0
104

जगदलपुर 23 फरवरी 2022- चित्रकोट रोड पर ग्राम पल्लीचकवा में नवनिर्मित भव्य मन्दिर में भगवान श्री गणेश जी का दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन 25 और 26 फरवरी 2022 को किया जाएगा। जगदलपुर के विनोद कुमार जोशी द्वारा चित्रकोट रोड में ग्राम पल्लीचकवा में भगवान श्री गणेश जी की भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। इस दो दिवसीय तृतीय महोत्सव हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 फरवरी को श्री गणेश जी का अभिषेक, संकल्प, गणेश पूजा, पुन्याहवाचन, रक्षासूत्रधारण, शोभायात्रा, अग्नि प्रतिष्ठापन, हवन पूजा और प्रसाद वितरण होगा। दूसरे दिन 26 फरवरी को श्री गणेश जी का पंचामृत महाअभिषेक, पूर्णाहूति, महाआरती और महाभंडारा होगा। उक्त समस्त कार्यक्रम में सपरिवार उपस्तिथ होकर पूण्य लाभ प्राप्त करने की अपिल की है।