इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा छात्र विरोधी रवैया के विरुद्ध युवा कांग्रेस जिला सचिव गौरव अयंगर के नेतृव में छत्तीसगढ़ राज्यपाल महोदया और इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम शहिद गुंडाधूर के डीन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया |
ज्ञापन कृषि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की परीक्षा ऑफलाइन करने के आदेश के विरोध में दिया गया और मांग की गई कि जिस तरह इस वर्ष पढ़ाई ऑनलाइन करवाई गयी उसी तरह परीक्षा भी ऑनलाइन करवाई जाए क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई के चलते बहुत से छात्र पढ़ाई वंचित रह गए जिससे उनकी पढ़ाई अच्छी तरह से नही हुई इस तरह की परिस्थिति में छात्र परीक्षा की तैयारी सही तरीके से नही कर सके है जिससे उनका रिजल्ट खरब होने की संभवना बढ़ जाएगी छात्रों के हित को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा करने का निर्णय विश्वविद्यालय द्वारा लिया जाए ।
इस दौरान NSUI कार्य.अध्यक्ष अंकित सिंह,उस्मान रज़ा, विवेक रॉव, नीलम कश्यप, लोकेश चौधरी, हर्ष दास, मिथलेश कश्यप,दुशाल काले,हर्षवर्धन जैन,नीरज यादव,हर्ष साहू,आयज़,विजय देवांगन,रमेश,सुरेश,संतराम इत्यादी साथी उपस्थित थे ।