दल्लीराजहरा प्राथमिक शाला अरमुरकसा में जनपद सदस्य संजय बैंस ने अपने स्वयं के खर्चे से स्कूल को माइक सेट प्रदान किए शाला विकास सीमित के अधक्षय जितेंद्र कुमार कुलदीप और शाला विकास सीमित के द्वारा आज जनपद सदस्य संजय बैंस का अभिनंदन समारोह शाला परिसर में ग्रामीण जन के सहयोग से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया शाला के प्रधानपाठक छत्रपाल देशमुख जी ने कहा की हम स्वंत्रता दिवस के कार्यक्रम में माननीय संजय बैंस जी से आग्रह किए थे की हमारे विद्यालय में माइक सेट नही होने के कारण हमारे बच्चो को अभ्यास करने में दिक्कत होता है माइक सेट नही होने के कारण हम सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन अच्छे से नही कर पाते हमारे विद्यालय को माइक सेट की आवश्यकता है और हमारी बातों स्वीकार करते हुए |
आज हमे माइक सेट प्रदान किए है मैं विद्यालय परिवार के तरह से आभार व्यक्त करता हु शाला विकास सीमित के अधक्षय जितेंद्र कुलदीप ने कहा की हर बातो को मानना ही हमारे जनपद सदस्य संजय बैंस जी की पहचान बन चुकी है उनके माइक सेट प्रदान करने से बच्चे बहुत खुश है और आयोजन की तैयारी अब अच्छे से कर पा रहे है मैं शाला विकास सीमित के तरफ से विद्यालय परिसर एक मंच की आवश्यकता है मैं आशा करता हु इस मांग को आप अवश्य पूरा करेंगे स्कूल के सभी बच्चे जनपद सदस्य संजय बैंस जी को सभी धन्यवाद दिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय बैंस ने कहा की मुझे खुशी होता है की मैं लोगो के मांग को पूरा कर पाता हु और स्कूल के बच्चो की मांग वाजिब था जिसे मैं अपने स्वयं के खर्चे से आपके विद्यालय को माइक सेट प्रदान किया हु मै जल्द ही आपके स्कूल में मंच निर्माण की घोषणा करता हु जनपद सदस्य संजय बैंस ने स्कूल परिसर में श्रम दान कर साफ सफाई करने वालो का भी अभिनंदन किया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कोशेंद्र कुमार मानकर जी ने किया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच सरोज बाई बालेंद्र ग्राम पटेल रत्न लाल पटेल हलधर गोरे रिखी राम गोरे जागृत राम लेडिया दुकली बाई पंच बहुरबती चंपा लाल मारे अनक राम श्रीमती निर्मला सिन्हा जी उपस्थित रहे |