आपदा में अवसर तलाश रही केंद्र सरकार… महंगाई में लोगों का जीना हुआ मुश्किल…रामेश्वर बिसाई

0
300

जगदलपुर… कोरोना काल में बढ़ती महंगाई को लेकर आज कांग्रेस के देशव्यापी हड़ताल को लेकर आज जिले भर के कांग्रेसी पेट्रोल पंपों के सामने अपना विरोध दर्ज कराने उतरे |

इसी क्रम में नगरनार क्षेत्र के ग्राम बाबू सेमरा में युवा कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता और जिला सचिव रामेश्वर बिसाई के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सेमरा पेट्रोल पंप के सामने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

कांग्रेसियों और उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के जिला सचिव रामेश्वर बिसाई ने कहा कि देश जब वैश्विक महामारी कोविड-19 के भीषण दौर में परेशानी झेल रहा है ऐसी परिस्थिति में भी केंद्र सरकार लोगों को राहत पहुंचाने के बजाय परेशानी में डालने का कार्य कर रही है आज पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही है वहीं दूसरी तरफ रसोई गैस और रोजमर्रा की जरूरतों के सामानों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है जिसके चलते लोगों को महंगाई के दौर में घर चलाना अब मुश्किल हो रहा है उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार को आपदा में अवसर तलाशने के बजाए देश की जनता का ख्याल रखते हुए तत्काल पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कटौती करनी चाहिए साथ ही साथ खाद्य पदार्थों की बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण लगाने आवश्यक कदम उठाना चाहिए
इस अवसर पर ग्राम बुरुंदवाड़ा सेमरा के सरपंच और उपसरपंच के अलावा ग्रामीण और कांग्रेसी उपस्थित रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg