डीएमसी अखिलेश मिश्रा ने बस्तर ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण के दौरान संकुल खड़का मधोता के प्राथमिक और माध्यमिक शाला मुंडकटिया पारा का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान शाला मे सभी शिक्षक उपस्थित थे बच्चों से सवाल जवाब किए बच्चों ने तत्परता से जवाब दिया कमजोर बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा के माध्यम से शिक्षण कार्य करने को कहा डेली डायरी, मुस्कान पुस्तकालय को व्यवस्थित करने को कहा । लगातार अनुपस्थित बच्चों को उनके पालकों से और शाला समिति के सदस्य से चर्चा करके उन्हें स्कूल लाने को कहा साथ ही शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया शाला मे चल रहें बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम को देखा बच्चों ने हल्बी मे कहानी कविता और गीत गाकर सुनाएं इस अवसर पर राज्य बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम बस्तर की प्रभारी मधुलिका झा, बीआरसी राजेंद्र सिंह ठाकुर, बहुभाषी शिक्षा के ब्लॉक नोडल और स्कूल कोऑर्डिनेटर भरत साहू , सीएसी कृष्णा सिंह ठाकुर , प्रधानाध्यापक नंद लाल देहारी,सुमेश बघेल, रामनिवास देहारी, राजेंद्र सिंह, हिरेंद्र देवांगन, योगेन्द्र निषाद, लोकेश्वर यदू उपस्थित थे।