डौंडी – भारतीय जनता पार्टी डौंडी मंडल द्वारा अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना के अंतर्गत दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण दिनांक 2 जनवरी एवं 3 जनवरी को सामुदायिक भवन डौंडी में आयोजित किया गया है जिसमें भाजपा डौंडी मंडल के अध्यक्ष मनीष झा के नेतृत्व में मतदान केंद्र से लेकर मंडल स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रमुख पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण शिविर के संयोजक अनिल खोबरागडे ने बताया कि आज दिनांक 2 जनवरी को प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिवस जिला भाजपा के महामंत्री किशोरी साहू पूर्व जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल जिला पंचायत सदस्य
होरीलाल राव एवं मंडल अध्यक्ष मनीष झा महामंत्री रामनारायण धनकर भिषाम टंडन उपाध्यक्ष हिंसाराम साहू हितेश साहू कुंती देवांगन कोषाध्यक्ष अजय चौहान मंडल मंत्री योगेंद्र सिंह हेमंत कुमरे ने भाजपा ध्वज का ध्वजारोहण कर भाजपा के पित्र पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी सहित भारत माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया प्रशिक्षण शिविर के प्रारंभ में डौंडी मंडल के अध्यक्ष मनीष झा ने प्रशिक्षण वर्ग की उपादेयता विषय पर
अपने विचार व्यक्त किए इसके पश्चात उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री किशोरी साहू ने संबोधित करते हुए प्रशिक्षण वर्ग के साथ-साथ भाजपा संगठन पर विस्तार से विचार व्यक्त किए उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष आधार सिंह ठाकुर छगन यादव व पूर्व मंडल महामंत्री भरत भाई पटेल उपस्थित थे।
डौंडी मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में 106 प्रशिक्षण परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण देते हुए विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए प्रथम सत्र में पूर्व जिला महामंत्री देवेंद्र जसवाल ने 2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव भारतीय जनता पार्टी एवं हमारा दायित्व विषय पर द्वितीय सत्र में पूर्व जिला उपाध्यक्ष उमेश साहू ने भाजपा का इतिहास एवं विकास विषय पर प्रीति सत्र में सुरेश जयसवाल ने राज्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि एवं भाजपा की भूमिका विषय पर चतुर्थ सत्र में जिला भाजपा के महामंत्री प्रमोद जैन ने आज के भारत के वैचारिक मुख्य धारा हमारी विचारधारा विषय पर पंचम सत्र में अनिल खोबरागड़े ने हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं
को प्रशिक्षण दिया प्रथम दिवस के प्रशिक्षण शिविर का संचालन मंडल महामंत्री रामनारायण धनकर एवं आभार प्रदर्शन मंडल कोषाध्यक्ष अजय चौहान ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता दिनेश अग्रवालसांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुव नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी उपाध्यक्ष रुपेश नायक नगर पंचायत चिखलाकसा अध्यक्ष भीखी मसीया उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मुकेश कौड़ो मीतेंद्र वैष्णव भुनेश्वर धनकर सांसद प्रतिनिधि विनय जयसवाल लालचंद जैन चितरंजन राठौर यदुनंदन देव हारी भागवत सोनी नंदू बघेल नितिन ठाकुर सुशील अमला गुंजन शांडिल्य ऋषभ सभरवाल आशीष अग्रवाल सहित नगर पंचायत डौंडी वह चिखला कसा के समस्त पार्षद गण पूर्व पार्षद गण जनपद सदस्य मंडल के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।