अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अधिवेशन में बस्तर के कार्यकर्ता हुए सम्मानित, संभागीय मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी

0
91

जगदलपुर/नई दिल्ली

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अधिवेशन दिल्ली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं कानून मंत्री, रामदास आठवले, विशिष्ठ अतिथियों में सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता, एम. एम.कुमार, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया, विक्रमजीत बैनर्जी, डॉ मनोज गोरकेला, एडवोकेट जनरल उत्तराखंड, मानवाधिकार कार्यकर्ता, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रणधीर कुमार, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल सिंह एवं विभिन्न सम्मानित जनों द्वारा मानवाधिकार के विशेष बातों पर सभी को चर्चा एवं प्रशिक्षण दिया गया।

इस अधिवेशन में संपूर्ण भारत से अलग-अलग स्थानों से सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम में बस्तर संभाग से संभाग अध्यक्ष जगमोहन सोनी को बस्तर में बाल अधिकार व स्वास्थ विभाग पीड़ित को न्याय दिलाने में सफल होने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार उत्कृष्ट कार्यकर्ता के पुरस्कार से सम्मानित किए गए अथवा बस्तर संभाग से युवा प्रदेश अध्यक्ष बलराज साहू, दंतेवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ साहा, एक्टिव मेंबर श्रीनिवास सोनी, एक्टिव मेंबर महेश कोराम को सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में सम्मानित किया गया।

जानकारी देते हुए संभागीय मीडिया प्रभारी रवि राज पटनायक ने बताया कि बस्तर संभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मानवाधिकार की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित हैं, दिल्ली में हुए अधिवेशन के बाद सबका मनोबल और बढ़ा है।