बड़ी खबर – धार्मिक पर्यटन स्थल पाटेश्वर धाम जा रहे एक ही परिवार के लोग, वाहन पलटने से 27 लोग घायल और 13 गंभीर रूप से घायल

0
623

डौंडीलोहारा – राहुद से एक ट्रेक्टर में सवार होकर पाटेश्वर धाम जा रहे थे लगभग 3 दर्जन लोग,रायगढ़ घाट के पास पलटा वाहन,27 घायल,13 गंभीर रूप से घायलो को राजनंदगाव रेफर किया गया |

शनिवार को ग्राम राहुद थाना रन चिरई से एक ट्रेक्टरमे सवार होकर डौंडीलोहारा विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम बड़ेजुगेरा के समीप धार्मिक पर्यटन स्थल पाटेश्वर धाम जा रहे एक ही परिवार के लगभग 30 लोग रायगढ़ घाट के पास ट्रैक्टर के पलट जाने व दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से बुरी तरह घायल हो गए ।जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है हालांकि मामले में अब तक किसी

जनहानि की जानकारी नही है लेकिन वाहन में बड़ी संख्या में महिलाओ व बच्चो के सवार होने से कईयों को गंभीर चोटे आयी है।स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग,संजीवनी 108 की मेडिकल टीम,डौंडीलोहारा नायब तहसीलदार राज श्री पांडे ने जैसे तैसे स्थिति सम्भाली,जिसके बाद बड़ी संख्या में 108वाहनों की मदद से गम्भीर रूप से घायलो को राजनान्दगाव अस्पताल रेफर किया जा रहा है।

27 घायलों में से 13 को किया गया राजनंदगाव रेफर:-

मामले में जानकारी देते हुए डौंडीलोहारा थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर में पीछे ट्रालि मे कुल 27 महिला व बच्चे सवार थे सभी एक ही परिवार के थे ।इसमें से 13 महिलाओ व बच्चो को जिन्हें गंभीर चोटें आई थी उन्हें संजीवनी 108 वाहनो व कुछ निजी वाहनों की सहायता से घटनास्थल से पहले डौंडीलोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार कर राजनंदगाव अस्पताल रेफर किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

7 संजीवनी 108 वाहनो के माध्यम से पहुचाया गया अस्पताल:-
मामले में जानकारी देते हुए संजीवनी 108 के डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट अविनाश पांडेय ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए बालोद ,देवरी व लोहारा के 7,108 वाहनों को काम पर लगाया गया जिसके बाद घायलों को पहले लोहारा ,फिर राजनंदगाव अस्पताल भेजा गया।घटना शाम साढ़े 5बजे की बताई जा रही है।जिसके बाद से देर रात तक मेडिकल टीम घायलों के उपचार में लगी रही।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

ग्रामीणो व नागरिकों ने की मदद:-
घटना का पता चलते ही रायगढ़ के आसपास के ग्रामीण व डौंडीलोहारा के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व आम जन लोगो की सहायता के लिए पहुचे ।कइयों ने अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल भी पहुचाया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

नायब तहसीलदार,थाना प्रभारी, व बी एम ओ ने संभाली स्थिति:-

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

घटना के बाद से ही लोहारा सहित पूरे जिले में अफरातफरी का माहौल है।कुछ लोगो ने घायलो के परिजनों को फ़ोन कर जानकारी ली।वही नायब तहसीलदार राज श्री पांडेय,थाना प्रभारी मनीष शर्मा,बी एम ओ विनोद कुमार चौरका सहित मेडिकल ,संजीवनी 108 व देवरी व लोहारा थाना की टीम व्यवस्था बनाने व घायलो के इलाज में लगे रहे।