बिना खनिज अनुज्ञा पत्र के गोदावरी इस्पात कंपनी द्वारा खनिज परिवहन पर कार्यवाही की मांग : शिवसेना

0
47

भानूप्रतापपुर, विगत दिनों कर्मचारी फेडरेशन के हड़ताल के दौरान कच्चे आरी डोंगरी में लोहा खदान की लीज धारक गोदावरी इस्पात कंपनी द्वारा बिना अनुज्ञा पत्र के लौह अयस्क रायपुर परिवहन कराया जा रहा था। जो कि एक जघन्य अपराध है। जिसकी कच्चे नाका में जांच होने पर मामले का खुलासा हुआ। जिसकी जांच वन विभाग द्वारा किया जा रहा है किंतु लगभग दो महीना बीतने के बाद। किसी अज्ञात दबाव के चलते वन विभाग द्वारा इस मामले की जांच को अंजाम पर नहीं पहुंचाया जा रहा है। गोदावरी इस्पात कंपनी द्वारा बिना अनुज्ञा पत्र के लौह अयस्क रायपुर ले जाने के मामले की जांच की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा वन मंडल अधिकारी पूर्व मंडल भानूप्रतापपुर को ज्ञापन सौंपकर संपूर्ण मामले की जांच कर बिना अनुज्ञा पत्र के लौह अयस्क रायपुर ले जाने वाली गोदावरी इस्पात कंपनी पर कार्यवाही की मांग किया।शिवसेना मांग करती है कि इस मामले की तत्काल जांच की जाए।