मोटर सायकल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, चोर द्वारा नंबर प्लेट बदलकर अपने पास रखा गया था

0
684

नारायणपुर – सैय्यद वली आज़ाद

मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोर द्वारा नंबर प्लेट बदलकर अपने पास रखा गया था | चोरी की घटना 08.12.2020 की है तरूण सरकार पिता प्रकाश सरकार उम्र 30 वर्ष दिनांक 08.12.2020 को इसकी मोटर सायकल बजाज पल्सर 220 सीसी कमांक -CG-21F-3207 जिसका इंजन नं0 DRYCK G96113 चेचिस नं0 MD2A13EY- 8KCG66300 को धुलवाने के लिये संजय मोटर गैरेज बस स्टैण्ड चौक धौडाई में छोडकर आया था, मोटर सायकल को धोकर गैरेज के सामने रखा था जिसे वापस लेकर नही लाया गया था को दिनांक 08.12.2020 के दरभ्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट लिखवाने पुलिस थाने गया और पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही थी |

एक दिन मुखबिर से सुचना मिली कि उक्त मोटर सायकल का नम्बर प्लैट बदलकर भागीधर उर्फ रवि राय पिता वरूण राय उम्र 21 वर्ष जाति नमोशुद्र साकिन मुंजमेटा ब्रेहबेडा नारायणपुर जिला नारायणपुर जो अपने पास रखा है |

जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय नारायणपुर,अतिo पुलिस अधीक्षक महो0 एवं पुलिस अनुविभागीय महोदय छोटेडोंगर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना धौडाई पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 18.12. 2020 को सूचना के आधार पर रवि राय उर्फ भागीधर राय उम्र 21 वर्ष निवासी मुंजमेटा ब्रेहबेड़ा नारायणपुर को दबिस देकर पड़ा गया जिससे पुछताछ पर भागीधर राय द्वारा अपने दोस्त मनोहर बघेल पिता स्व. मंगलराम बघेल उम्र 20 वर्ष निवासी माडिन चौक नारायणपुर के साथ घटना को अंजाम देना बताया तथा उक्त मोटर सायकल का नम्बर प्लैट बदलकर चलाना तथा चांदनी चौक स्थित जय मां ऑटो पार्टस एवं मोडीफाई गैरेज मे रखना बताने पर चोरी गई मोटर सायकल व नम्बर प्लैट बरामद किया गया एवं उक्त दोनों आरोपियों को दिनांक 18.12.2020 के 13:10 एवं 13:15 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। सम्पूर्ण घटना में थाना धौडाई के निरीक्षक नरेश देशमुख, सउनि रमेश मरकाम, प्र0आ0 गणेशराम मण्डावी, आर0 मनीष यादव, सुनील कुमार नाग, नंदगोपाल दिवाकर, राजेश मेडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।